siwan news. डेंगू जांच में दो व्यक्ति मिले पॉजिटिव, पीड़ितों की संख्या पहुंची 39
शहरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलजमाव होने से डेंगू संक्रमण की आशंका अधिक, नहीं हो रहा है लार्विसाइडल का छिड़काव
सीवान . सदर अस्पताल के आरटी पीसीआर लैब में शुक्रवार डेंगू कंफर्मेशन जांच में दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले. इसमें एक व्यक्ति पचरुखी प्रखंड के कल्याणपुर तथा दूसरा गोपालगंज जिले का रहने वाला है. अभी तक सीवान सदर अस्पताल के आरटी पीसीआर लैब में डेंगू कंफर्मेशन जांच में 21 व्यक्ति पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें चार व्यक्ति गोपालगंज जिले के हैं. दूसरे जिले में हुए डेंगू कंफर्मेशन जांच में सीवान के 18 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह सीवान के अब तक 39 व्यक्ति डेंगू संक्रमित हो गए हैं. इनमें दो व्यक्ति ऐसे हैं, जो दूसरे प्रदेशों से संक्रमित होकर आए हैं. एक सप्ताह से डेंगू जांच की रफ्तार काफी कम होने के कारण डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. निजी अस्पतालों एवम जांच घरों में प्रतिदिन दर्जनों डेंगू संक्रमित मरीज मिल रहें है. निजी अस्पतालों एवं जांच घरों में पॉजिटिव मिले डेंगू मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रही है. संक्रमित क्षेत्रों में फॉगिंग भी नहीं करायी जा रही है. लगभग सभी मुहल्लों में मिले मरीज सीवान नगर परिषद क्षेत्र के कई मुहल्लों में महीनों से जलजमाव होने से लोगों में डेंगू के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. पूरे देश में जहां एक तरफ स्वच्छता अभियान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ गंदगी से डेंगू का संक्रमण बढ़ा है. इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा न तो सफाई पर ध्यान दे रहा है और न जलजमाव को ही हटा रहा है. फतेपुर बायपास मोड़ के समीप मुख्य छपरा रोड पर लगभग चार महीनों से नाले का पानी ओवर फ्लो कर रास्ते पर बह रहा है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद नगर परिषद जलजमाव वाले स्थानों पर लार्विसाइडल का छिड़काव नहीं करा रहा है. शहर के लगभग सभी मुहल्लों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. सीवान शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की जिम्मेवारी है की जलजमाव को खत्म करे एवम ऐसे स्थानों पर लार्विसाइडल का छिड़काव कराये. वैसे सूचना मिलने पर मलेरिया विभाग द्वारा भी लार्विसाइडल का छिड़काव करा दिया जाता है. पॉजिटिव मरीज मिलने पर फॉगिंग करने के लिए नगर परिषद को लाइन लिस्ट भेज दी जाती है. डॉ ओम प्रकाश लाल, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है