Loading election data...

siwan news. छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

बालश्रम पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्रखंड के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:24 PM

गुठनी. बालश्रम पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्रखंड के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. तेनुआ मोड़ स्थित मिष्ठान दुकान से दो बाल श्रमिकों को उन्होंने मुक्त कराया. साथ ही दुकानदार को नोटिस भी दिया. कार्रवाई की भनक लगते ही क्षेत्र के अन्य दुकानों पर मजदूरी कर रहे नाबालिगों को दुकानदारों ने हटा दिया. टीम ने दुकानदार राजेश यादव और अजय सहानी को नोटिस थमाया. दुकानदारों से भविष्य में बालश्रम करवाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. उन्हें 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर नहीं रखने की बात कही गई. श्रम परिवर्तन पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना तथा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के सहयोग से बाल श्रमिक को मुक्त करके सीडब्लूसी को हैंड ओवर कर दिया. ट्रैफिकिंग इंचार्ज भोला श्रीवास्तव, मैरवा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनुभव कुमार, रघुनाथपुर गौतम कुमार, आंदर सुधांशु पांडेय समेत स्थानीय थाना कि पुलिस छापेमारी में शामिल रही. श्रम प्रवर्तन अधिकार संजय कुमार ने बताया कि बालश्रम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 18 साल से कम उम्र के लोगों से काम कराया गया तो कार्रवाई की जाएगी. नोटिस के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version