Siwan News : दो चचेरी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच गयी दो चचेरी बहनों गैंगरेप किया गया. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पीड़िता ने गांव के ही चारों युवकों को नामजद किया है.
सीवान. जिले के असांव थाना क्षेत्र के एक गांव में चार बहसी दरिंदों ने शौच करने गयी दो नाबालिग चचेरी बहनों को अपने हवस का शिकार बनाया. चारों दरिंदों ने बारी-बारी से दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़िता ने गांव के ही चारों युवकों को नामजद किया है. असांव थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों चचेरी बहनें बुधवार की शाम छह बजे अपने घर के उत्तर दिशा में शौच करने गयी थीं, जहां पकड़ कर मुंह बांध कर बारी-बारी से दोनों के साथ दुष्कर्म किया गया. हवस का शिकार बनाने के बाद धमकी दी कि अगर यह बात अपने परिजन और पुलिस को बतायेगी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. शेष फरार अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है