24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीए का फॉर्म भरने गयीं दो सहेलियां लापता

महाराजगंज. थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी दो सहेलियों के एक साथ लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं. इस संबंध में रिसौरा गांव निवासी छात्रा के पिता दामोदर प्रसाद ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री और उसकी सहेली के गुमशुदगी होने का प्राथमिकी दर्ज करायी है.

महाराजगंज. थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी दो सहेलियों के एक साथ लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं. इस संबंध में रिसौरा गांव निवासी छात्रा के पिता दामोदर प्रसाद ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री और उसकी सहेली के गुमशुदगी होने का प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरी 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी उर्फ सोनी कुमारी और उसकी सहेली कृष्णा प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी के साथ शनिवार के दिन करीब 11 बजे घर से सीवान बीए का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए गयी थी.

जब दोनों सहेलियां देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गये. दोनों सहेलियों के परिजन आस-पास के क्षेत्रों व दोनों को अपने रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की. लेकिन दोनों सहेलियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

साथ ही उन दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि इस मामले में छात्रा के पिता के आवेदन पर गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें