अगलगी की घटना में दो झोंपड़ी जलकर राख
रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रविवार को अगलगी की घटना घटी. इसमें दो झोंपड़ियां जलकर रख हो गयीं. बताया जाता है इस घटना में चंद्रिका राजभर की झोंपड़ी जल गयी. इसमें झोंपड़ी में सारा सामान हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. घटना कारणों का पता नहीं चल सका. ग्रामीणों की मदद से आग […]
रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रविवार को अगलगी की घटना घटी. इसमें दो झोंपड़ियां जलकर रख हो गयीं. बताया जाता है इस घटना में चंद्रिका राजभर की झोंपड़ी जल गयी. इसमें झोंपड़ी में सारा सामान हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. घटना कारणों का पता नहीं चल सका. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात्रि में दीपोत्सव करने के बाद सभी लोग सो गये थे. लोगों की आवाज सुन जगे तो देखा कि अगलगी हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस दौरान कपड़ा, अनाज, बरतन सहित करीब 50 से 60 हजार का नुकसान हुआ है. अग्निपीड़ित परिवार के बच्चे सोमवार को स्थानीय पंचायत की मुखिया मीना कुमारी ने स्थानीय डीलर योगेंद्र यादव से 25- 25 किलो चावल गेहूं, अपने पास से बांस व खर व्यवस्था कर मुहैया करवाया.
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश 10 परिवाररघुनाथपुर. रविवार को गभीरार पंचायत के कौसर बाईचा गांव में लगी अचानक आग से 10 परिवारों की झोंपड़ियां जलकर राख हो गयी. इसके चलते उक्त परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये. हालांकि प्रशासन द्वारा मौके पर ही सहायता दी गयी, परंतु परिवार में शामिल सभी लोगों के लिए प्राप्त सहायता काफी नहीं थी. इस अगलगी में एक दो वर्षीय बच्चे की जान भी एक दंपती परिवार गंवा चुके हैं.