संवाददाता, सीवान
मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि करीब आठ बजे एक महिला से आटो चालक एवं आटो में सवार एक अन्य व्यक्ति ने सुनसान रास्ते पर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पचरुखी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पहुंच कर ज्ञात हुआ कि कांड में शामिल एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है, जबकि चालक ऑटो और मोबाइल लेकर भाग गया. पुलिस ने इसके बाद चालक को उसके घर जीबी नगर थाना अंतर्गत भरतपुरा से गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से घटना में प्रयुक्त ऑटो एवं चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. चालक पहले भी चोरी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है