Loading election data...

ऑटो सवार महिला से छिनतई, चालक सहित दो गिरफ्तार

पचरूखी थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव समीप रविवार की देर रात ऑटो में सवार एक महिला से ऑटो चालक और उसके सहयोगी ने छिनतई की. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चालक सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:57 PM

संवाददाता, सीवान

पचरूखी थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव समीप रविवार की देर रात ऑटो में सवार एक महिला से ऑटो चालक और उसके सहयोगी ने छिनतई की. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चालक सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया. छीने मोबाइल को चालक के घर से बरामद कर लिया गया है. आरोपितों में जीबी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा निवासी रंजन तिवारी व राजू तिवारी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार नैनपुरा निवासी पीड़िता आकांक्षा रानी ऑटो से अपने घर जा रही थीं. तभी थाना क्षेत्र के घोड़घियां गांव के समीप चालक व उसके साथी ने पीड़िता के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया.

मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि करीब आठ बजे एक महिला से आटो चालक एवं आटो में सवार एक अन्य व्यक्ति ने सुनसान रास्ते पर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पचरुखी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पहुंच कर ज्ञात हुआ कि कांड में शामिल एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है, जबकि चालक ऑटो और मोबाइल लेकर भाग गया. पुलिस ने इसके बाद चालक को उसके घर जीबी नगर थाना अंतर्गत भरतपुरा से गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से घटना में प्रयुक्त ऑटो एवं चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. चालक पहले भी चोरी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version