profilePicture

Saran News : बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर

जीरादेई.थाना क्षेत्र के जीरादेई पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल भेज दिया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 13, 2025 7:58 PM
an image

जीरादेई. थाना क्षेत्र के जीरादेई पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को आमने-सामने बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप घायल हो गये. घायल युवकों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार कराया गया. घायलों में साेनू व अमित शामिल हैं, जिनकी उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. मृत युवकों में से एक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव के रूपलाल राम के 18 वर्षीय पुत्र मनीष राम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण

सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की हुई मौत पर स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवकों की मौत का कारण बाइक की तेज रफ्तार होना है. दोनों बाइक काफी तेज गति में थी तथा आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक लगभग 25 फुट ऊपर तक उछल कर सड़क पर आ गिरे और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

सड़क हादसे में मरे मनीष राम के परिजनों को जब यह पता चला कि बाइक की टक्कर में मनीष की मौत हो गयी, तो परिजन बेतहाशा होकर रोने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीष ने इस साल ही इंटर की परीक्षा दी थी. परिजनों ने बताया कि घर से वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जीरादेई मोड़ पर गया था. इस घटना से होली से पहले ही घर का चिराग बूझ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version