चाय पी रहे दो युवकों को कार ने रौंदा, मौत

सिसवन सीवान मुख्य मार्ग एसएच 89 स्थित हसनपुरा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे सड़क किनारे खड़ा होकर चाय पी रहे दो युवकों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:15 PM

हसनपुरा. सिसवन सीवान मुख्य मार्ग एसएच 89 स्थित हसनपुरा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे सड़क किनारे खड़ा होकर चाय पी रहे दो युवकों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुंही राज थाने के गोराइता श्रीराम निवासी 35 वर्षीय जियाउल हक है. जबकि घायल उसी गांव का 30 वर्षीय आफताब आलम है. जिसका इलाज सीएचसी हसनपुरा में कराने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के सीवान भेज दिया. दोनों मुर्गा व्यवसायी है. बाइक पर बने पिंजरा में मुर्गा लेकर विभिन्न गांवों में घूम घूमकर बेचते हैं. मृतक का एमएच नगर थाना के अरंडा में रिश्तेदारी होने कारण पिछले 10 वर्षों से हसनपुरा में किराया पर कमरा लेकर अपना व्यवसाय करता था. इधर मौत की घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई, बदहवास रोते बिलखते घटना स्थल पहुंचे. जहां शव देखने के बाद दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर थाना के एसआई गौतम कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हसनपुरा की तरफ से सफेद रंग की एक कार फिल्मी अंदाज में पेट्रोल पंप के अंदर घुसकर दोंनों को रौंदते हुए सीवान की तरफ निकल गयी. पुलिस द्वारा पास स्थित सीसीटीवी खंगालने के बाद कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. जहां कार चालक दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ रहा है. पुलिस कार की नंबर ट्रेस आउट करने में जुट गयी है. मृतक छह भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. मृतक की चार पुत्रियों सुहानी 03, अलीना 08, आलिया 10 व खुशी 12 वर्ष है. वहीं घटना को लेकर मृतक की पत्नी सभी बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं नगर पंचायत हसनपुरा के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता, उप चेयरमैन प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू ने जिला प्रशासन से घायल का बेहतर इलाज व मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग की. कहा कि मृतक गरीब परिवार का है. सुबह का समय होने के कारण अधिकतर लोग पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. कुछ लोस चुनाव को लेकर वार्तालाप कर रहे थे. तभी अचानक धुआं से भरी सफेद अनियंत्रित कार रौंदते हुए आगे बढ़ गयी. अनियंत्रित कार को देखकर लोग संभलते तक तक वहां खड़े होकर चाय पी रहे दोनों मुर्गा व्यवसायी को रौंदते हुए आगे बढ़ गयी. बताया जा रहा है कि उसका टायर भी पंचर था. बावजूद कार चालक भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version