संवाददाता महाराजगंज. भारतीय स्टेट बैंक तथा बैंक आफ इंडिया शाखा से पैसा की निकासी कर घर जा रही दो महिलाओं से बदमाशों ने एक लाख एक हजार रूपये लूट कर फरार हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा थाना के पकवलिया निवासी मीरा देवी स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रूपये की निकासी कर पैसे को झोला में रखकर अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से घर जाने के लिए चली. बैंक के बगल में स्थित पेट्रोल पंप पर मां -बेटे तेल लेने लगे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और मीरा देवी के हाथ से छोला छीनकर फरार हो गये. महिला एवं उनके पुत्र ने हो हल्ला करने लगे. मीरा देवी के पुत्र ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया. वहीं दूसरी घटना दरौंदा थाना के महाचौर निवासी मालती देवी के साथ हुई. मालती देवी बैंक आफ इंडिया की शाखा से 51 हजार रुपए की निकासी कर बैंक से घर जाने लगी. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक छोटे बच्चे को महिला के पास मोटरसाइकिल खड़ा कर कागज के बंडल को रूमाल में लपेट कर महिला से कहा कि बहन जी यह दो लाख रुपये है इसको रखें. जो आपके पास 50 हजार रूपया है उसको दे दीजिए. हमलोग बच्चे को ट्रेन पकड़वा कर आ रहे हैं. महिला ने अपनी 50 हजार रूपये दे दी. वे वहां से फरार हो गये. जब महिला ने बंडल खोला तो वह कागज का बंडल निकला. दोनों महिलाओं ने थाना पहुंचकर आपबीती थानाध्यक्ष को बताई. थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम को दोनों बैंकों के सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए रवाना किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेट बैंक से निकासी मामले में पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसके आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है. वहीं बैंक आफ इंडिया शाखा से भी सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है