उचित मुआवजा देने के लिए निकाली पदयात्रा
योध्या से सीतामढ़ी तक बनने वाले रामजानकी पथ मे जिले के मेहरौना से मलमलिया के आगे तक किसानों की हजारों एकड़ भूमि के अधिग्रहण का कार्य हो रहा है. किसानों को उनके जमीन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के अनुसार नही मिलने पर किसानों का एक बड़ा आंदोलन मंगलवार को शुरू हुआ. आंदोलन की शुरुआत भगवानपुर प्रखंड के मलमलिया चौक से अखिल भारतीय किसान महासभा एवं रामजानकी पथ मुआवजा संघर्ष समिति के तत्वाधान व विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में पदयात्रा के साथ हुआ.
संवाददाता, बसंतपुर. अयोध्या से सीतामढ़ी तक बनने वाले रामजानकी पथ मे जिले के मेहरौना से मलमलिया के आगे तक किसानों की हजारों एकड़ भूमि के अधिग्रहण का कार्य हो रहा है. किसानों को उनके जमीन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के अनुसार नही मिलने पर किसानों का एक बड़ा आंदोलन मंगलवार को शुरू हुआ. आंदोलन की शुरुआत भगवानपुर प्रखंड के मलमलिया चौक से अखिल भारतीय किसान महासभा एवं रामजानकी पथ मुआवजा संघर्ष समिति के तत्वाधान व विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में पदयात्रा के साथ हुआ. पदयात्रा दो खंडो मे एक मेहरौना से सीवान एवं दूसरा मलमलिया से सीवान तक मंगलवार की दोपहर शुरु हुआ. मलमलिया से सिवान की पदयात्रा बसंतपुर, कन्हौली, शहरकोला, लहेजी होते हुए आज्ञा से रात्रि विश्राम करेगी. जहां पदयात्रा बुधवार को आज्ञा से निकल कर सिसई, अफराद, कर्णपुरा होते हुए तरवारा पहुंचेगी. तरवारा से पदयात्रा गुरुवार को निकल कर दोपहर जिला मुख्यालय के आंबेदकर पार्क पहुंचेगी. जहां किसान समागम के माध्यम से उचित मुआवजा देने की मांग की आवाज को बुलंद किया जायेगा.. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की सरकार जोर जबरदस्ती व औने-पौने दाम मे किसानों की जमीन हड़प लेना चाहती है. जिस भूमि का बाजार दर 30 से 40 लाख रुपये प्रति कठ्ठा है, उसे 2 से 3 लाख ही कीमत लगाया जा रहा है. मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, भाकपा-माले जिला सचिव हंसनाथ राम, किसान सभा जिलाध्यक्ष जयनाथ यादव, विकास यादव, मुकेश कुमार, रंजीत कुशवाहा, सुजीत कुशवाहा, गुड्डू मिश्रा, धर्मेंद्र साह, रवि मौर्य समेत दर्जनों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है