सीवान.तीखी धूप व उमसभरी गर्मी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है. पिछले पांच दिनों से उमस भरी गर्म हवा और भीषण गर्मी का प्रकोप बदस्तूर जारी है. उमस के कारण मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी है. इसके कारण अस्पतालों में मरीजों की औसतन संख्या बढ़ गई है.खासकर वायरल इंफेक्शन, मौसमी बुखार के साथ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सुबह की शुरुआत धुंध से हुई.इस दौरान आर्द्रता 65 फीसदी थी.जिसके चलते लोगों को उमसभरी गर्मी का अहसास हुआ.सुबह नौ बजे के बाद तीखी धूप व गर्म हवा ने परेशान किया.शाम के समय आर्द्रता 19 फीसदी रही. लू के थपेडों व उमस से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. सुबह सात बजे से ही गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. दोपहर होते-होते शहर के लगभग सभी मार्ग सूने हो गये.10 बजे के बाद से ही लोग घरों में कैद हो गये. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन चार दिनों तक यही स्थिति बरकरार रहने की संभावना है. 15 जून से कुछ राहत मिल सकती है. रात में भी नहीं मिल रही राहत गर्मी से परेशान लोगों को सिर्फ दिन में ही नहीं रात में भी राहत नहीं मिल रही है. गर्मी से परेशान लोगों की रातें करवटें बदलते बीत रही है. इस भीषण़ गर्मी में कूलर व पंखे की हवा भी लू की तरह निकल रही है.बिस्तर तक इतने गर्म हो जा रहे हैं कि उस पर लेटने की हिम्मत नहीं हो रही है.रविवार की रात नौ बजे से लेकर लगभग 12 बजे रात तक कई बार बिजली कट हुई.जिसके चलते रात 12 बजे के बाद ही लोग सो पाये नलों से निकल रहा गर्म पानी छतों पर रखी टंकियों के नलों से उबलता हुआ पानी निकल रहा है. भू-जलस्तर नीचे खिसकने से शहर के अधिकतर चापाकल बंद हो गए है. सुबह सात बजे के बाद ही वह पानी गरम हो जा रहा है. दोपहर होते-होते तो वह उबलने जैसा प्रतीत होने लगता है, जिससे वह उपयोग योग्य नहीं रह पाता.लोगों का कहना है कि नलों से गीजर की भांति पानी निकल रहा है. मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप भीषण गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम में उतार चढ़ाव होने से सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया, टायफाइड से पीडि़त मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.सदर अस्पताल समेत निजी क्लीनिक में भी ऐसे मरीजों की तादाद इन दिनों काफी बढ़ गई है.सदर अस्पताल के ओपीडी में करीब पांच सौ से 650 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है.इनमें से अधिकांश लोगों में मौसम जनित बीमारियों के लक्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है