18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस भरी गर्मी से परेशान रहे लोग

मौसम का मिजाज नाटकीय रूप से बदल रहा है. मई से ही तीखी धूप,गर्म हवा व उमस से लोग परेशान हो रहे है. रविवार की शुरुआत तीखी धूप से हुई. हालांकि इस दौरान पुरवा हवा चलने से लोगों को कुछ गर्मी से राहत मिली. वहीं दोपहर बाद आसमान में कुछ बादल छाए, बावजूद इसके लोगों को तीखी धूप से मुक्ति नहीं मिली. इस दौरान लोग उमस से परेशान दिखे.

सीवान. मौसम का मिजाज नाटकीय रूप से बदल रहा है. मई से ही तीखी धूप,गर्म हवा व उमस से लोग परेशान हो रहे है. रविवार की शुरुआत तीखी धूप से हुई. हालांकि इस दौरान पुरवा हवा चलने से लोगों को कुछ गर्मी से राहत मिली. वहीं दोपहर बाद आसमान में कुछ बादल छाए, बावजूद इसके लोगों को तीखी धूप से मुक्ति नहीं मिली. इस दौरान लोग उमस से परेशान दिखे. सुबह छह से सात बजे तक राहत रही, लेकिन इसके बाद उमस ने बेहाल कर दिया. लोगों को पंखे और कूलर के बीच भी पसीना पोछने को विवश होना पड़ा. रविवार के दिन भी अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा.बादल छाने से लोगों को गर्म हवाओं से राहत मिली. बादल छाने के कारण लोग घरों से निकले और बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचे. बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी. अभी और सतायेगी उमसभरी गर्मी मौसम विशेषज्ञजों के मुताबिक फिलहाल उमस भरी गर्मी से निजात नही मिलने वाली है.आने वाले दिनों में गर्म हवा से मुक्ति मिल सकती है. मौसम के जानकार डॉ. मनोज कुमार गिरी ने बताया कि 19 से 24 जून के बीच जिले में मानसून की इंट्री हो सकती है. इस समयावधि में बारिश होने की उम्मीद है. बारिश के बाद पुरवा हवा का प्रवाह होगा. गर्म हवा नही चलेगी.वही तापमान में गिरावट होने की संभावना कम है.लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. तेज धूप से लोग बचे.धूप होने पर घरों से बाहर न निकलें अगर जरूरी हो तो सिर को ढककर निकलें. जरा सी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है. मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप उमसभरी गर्मी से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है.गर्मी से राहत ना मिलने से जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मौसम से जुड़ी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या को देखकर स्थिति की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है. इनमें अधिकतर मरीज डायरिया, उल्टी, दस्त, बुखार, जुकाम इत्यादि से प्रभावित बताए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें