शुरू हुआ अंडर 13 बालक फुटबॉल चैंपियनशिप

प्रथम बिहार राज्य अंडर 13 बालक फुटबॉल यूथ लीग चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन रविवार को मार्च पास्ट के साथ मैरवा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान में हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 8:52 PM

सीवान.प्रथम बिहार राज्य अंडर 13 बालक फुटबॉल यूथ लीग चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन रविवार को मार्च पास्ट के साथ मैरवा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान में हुआ. इस चैम्पियनशिप में कुल नौ क्लबों के 150 खिलाड़ी सहित 25 कोच,मैनेजर एवं फिजियो भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप का उद्घाटन सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनय कुमार पांडेय,डॉ. रामाजी चौधरी, डॉक्टर जे एन प्रसाद, डॉक्टर आर एन ओझा, डॉ. अशोक कुमार वर्मा,आईएमए सचिव डॉ.शरद चौधरी तथा रुपेश सोनी के संयुक्त रुप से किया. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि प्रथम मैच रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी एवं पीएसएफए पटना के बीच खेला गया. इसमें रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 3-0 से विजयी रही. जबकि दूसरा मैच रेड हिट फुटबॉल क्लब जमुई एवं फ्यूचर स्टार फुटबॉल क्लब जमुई के बीच खेला गया. इसमें मैच समाप्ति तक दोनों ही टीम एक-एक गोल की बराबरी पर रही.इसमें दोनों को एक-एक अंक प्रदान किए गए. श्री पाठक ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक के बीच दो मैच खेला जाएगा.जबकि शाम को 5:00 से 7:00 तक दो मैच खेला जाएगा.यह प्रतियोगिता 25 अप्रैल तक चलेगी. मैच का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर विनय पांडेय ने सीवान के लिए यह अवसर मिलना सौभाग्य की बात बताई.मंच का संचालन संजय पाठक ने किया.इस अवसर पर सीवान फुटबाल संघ के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद,सचिव जावेद असरफ खान,मो.शाहिद उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version