यूपी – बॉर्डर सील, 24 घंटे में पहुंचे 46 मजदूर

गुठनी : लॉकडाउन के दौरान पिछले एक सप्ताह यूपी का बॉर्डर श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर लोगों आना लगा हुआ था, जो कि अब मजदूरों की भीड़ से मुक्त हो गया है. बावजूद एक-एक कर मजदूरों का आना जारी है. शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में मात्र 46 मजदूर बिहार में प्रवेश किये […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 4:05 AM

गुठनी : लॉकडाउन के दौरान पिछले एक सप्ताह यूपी का बॉर्डर श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर लोगों आना लगा हुआ था, जो कि अब मजदूरों की भीड़ से मुक्त हो गया है. बावजूद एक-एक कर मजदूरों का आना जारी है. शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में मात्र 46 मजदूर बिहार में प्रवेश किये जो पैदल व साइकिल से चलकर पहुंचे. श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर शुक्रवार सुबह पहुंचे चार मजदूर गोरखपुर से पैदल चले थे.

गुरुवार की सुबह चार बजे से. इन लोंगों को कटिहार जाना है, जिन्होंने गोरखपुर से रेलवे लाइन को आसान समझा और उसी पर चलते भटनी आ गये थे, लेकिन वहां पुलिस की नजर पड़ी और उन लोगों खाद्यान्न के ट्रक से सलेमपुर भेज दिया. सलेमपुर से ये लोग पुनः पैदल यात्रा शुरू कर शुक्रवार सुबह श्रीकलपुर चेक पोस्ट पहुंचे. श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर चलाये जा रहे क्षेत्रीय विधायक के राहत शिविर में इन लोगों को भोजन कराया गया. चेकपोस्ट प्रभारी हरिवंश यादव ने बताया मजदूरों का आना अब कम हो गया है जो भिन्न-भिन्न तरीकों से पहुंच रहे है,

Next Article

Exit mobile version