सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के इमीलिया मोड़ स्थित एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग व सर्विसिंग की दुकान चलाने वाले दुकानदार को अज्ञात हमलावरों ने रॉड से मार कर बुधवार की मध्य रात बुरी तरह घायल कर दिया. दुकानदार के चिल्लाने पर आसपास के लोग जुटे व सूचना परिजनों को दी. उसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया्र, जहां चिकित्सकों ने दुकानदार की स्थिति में सुधार नहीं होता देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. उसके बाद परिजन एंबुलेंस से घायल को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज आइसीयू में चल रहा है. घायल दुकानदार जामो के बरहोगा कोठी सदरू टोला के रासबिहारी उपाध्याय का बेटा विवेक उपाध्याय (32) बताया जाता है. इधर गुरुवार की सुबह घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग गुरुवार की सुबह इमीलिया मोड़ पहुंच कर आगजनी करते हुए जामो हरदिया मार्ग को जाम कर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय बुद्धिजीवियों की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. लगभग दो घंटे बाद सड़क जाम हटा व यातायात बहाल हुआ. घटना के बारे में बताया गया कि विवेक उपाध्याय इमीलिया मोड़ स्थित अपनी दुकान पर बुधवार की रात सोया था तभी दो की संख्या में हमलावर उसकी दुकान पर पहुंचे व पैसे की मांग की. पैसा देने से इन्कार करने पर हमलावरों ने लोहे के रॉड से दुकानदार के सहर पर हमला कर उसे लहू-लुहान कर दिया व फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है