12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्वरक की पर लगाम लगाने के लिए होगी छापेमारी

सीवान. रबी फसल की बुआई शुरू होते ही उर्वरक की किल्लत शुरू हो गई है.कृषि विभाग द्वारा जहां एक तरफ पर्याप्त मात्रा में अधिकृत दुकानों पर उर्वरक की उपलब्धता की बात बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ किसान कालाबाजार से अधिक दामों पर उर्वरक खरीद कर रबी फसल की बुआई कर रहें है.किसानों को सरकारी दर पर उर्वरक मिले इसके लिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिले में उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर लगाम लगाने हेतु छापेमारी अभियान तेज करने तथा दोषी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

संवाददाता,सीवान. रबी फसल की बुआई शुरू होते ही उर्वरक की किल्लत शुरू हो गई है.कृषि विभाग द्वारा जहां एक तरफ पर्याप्त मात्रा में अधिकृत दुकानों पर उर्वरक की उपलब्धता की बात बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ किसान कालाबाजार से अधिक दामों पर उर्वरक खरीद कर रबी फसल की बुआई कर रहें है.किसानों को सरकारी दर पर उर्वरक मिले इसके लिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिले में उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर लगाम लगाने हेतु छापेमारी अभियान तेज करने तथा दोषी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.उन्होंने जांच के दौरान अधिकारियों को उर्वरक का नमूना लेने तथा इसे प्रयोगशाला में जांच कराने का भी निर्देश दिया. ताकि उर्वरक में मिलावट रहने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.साथ ही दुकान पर स्टॉक व वितरण पंजी, तथा मूल्य तालिका बोर्ड की भी जांच करने को कहा.बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है .यूरिया 12932 टन,डीएपी 3613 टन, एनपीके 3438 टन, एमओपी 790 टन, एसएसपी 690 टन उपलब्ध है.उन्होंने बताया कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है.प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक से संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर किसान भाई आवश्यक जानकारी एवं सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.जिलाधिकारी ने किसानों को उचित मूल्य पर जरूरत के अनुरूप बांछित उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया है.उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले में उर्वरक के भंडारण, आपूर्ति तथा वितरण की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें