वाहन के ठोकर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र गंभीर

बुधवार को थाना क्षेत्र के मडासरा पंचायत के रानीबाड़ी बाजार के समीप पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता -पुत्र को धक्का मार दिया. जिससे दोनों लोग सड़क के किनारे नीचे खाई में गिर गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस बुला कर महाराजगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने हरेंद्र मिश्रा (52 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:34 PM

दरौंदा. बुधवार को थाना क्षेत्र के मडासरा पंचायत के रानीबाड़ी बाजार के समीप पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता -पुत्र को धक्का मार दिया. जिससे दोनों लोग सड़क के किनारे नीचे खाई में गिर गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस बुला कर महाराजगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने हरेंद्र मिश्रा (52 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके लड़के विशु कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में मृतक के भाई बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार निवासी अशोक मिश्रा ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मेरे छोटे भाई हरेंद्र मिश्रा एवं भतीजा विशु कुमार मिश्रा अपने रिश्तेदार एकमा थाना क्षेत्र के खानपुर से शादी समारोह से अपने घर पहाड़पुर बाजार लौट रहे थे. इस बीच रानीबाड़ी बाजार के समीप पीछे से एक अज्ञात गाड़ी धक्का मार दिया. जिसमे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी छोटन कुमार ने इस संबंध में कहा कि हादसे की सूचना पर मौके पर गया था.साथ ही मृतक के शव का पंचानामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया.परिजनों ने आवेदन देकर अज्ञात वाहन के ठोकर से दुर्घटना होने की बात कही गयी है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version