Loading election data...

वरदान साबित हो रहा है सदर अस्पताल का डायलेसिस सेंटर

सदर अस्पताल सीवान का डायलेसिस केंद्र किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है.इस केंद्र में इस साल जून तक 6000 लोगों का मुफ्त डायलेसिस हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:36 PM

सीवान. सदर अस्पताल सीवान का डायलेसिस केंद्र किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है.इस केंद्र में इस साल जून तक 6000 लोगों का मुफ्त डायलेसिस हुआ. 2023 में 10 हजार लोगों का मुफ्त डायलेसिस हुआ था. इस वर्ष जनवरी में 634 और जून में 960 लोगों का डायलेसिस हुआ है.इसके लिए प्राइवेट क्लिनिक में भारी रकम खर्च करनी पड़ती है. 2022 से मिल रही है सेवा यह सेवा सदर अस्पताल 22 फरवरी 2022 से उपलब्ध है.यह सेवा नेफ्रो केयर हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान की जा रही है.जिसे बिहार सरकार के स्वास्थ्य महकमे ने हायर किया है.इस सेवा का ज्यादा प्रसार नहीं होंने के कारण इसका समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रही थी.केंद्र के प्रबंधक विक्रांत यादव बताते हैं कि 12 डायलेसिस मशीन है.अब लोगों को सुबह छह बजे से 11 बजे रात तक 4 शिफ्ट में सेवा दिया जा रहा है.अब और बेड की जरूरत है.अगर इस सेवा का प्रसार किया जाय तो मरीजो को और भरपूर लाभ मिल सकेगा. राशनकार्डधारियों का मुफ्त में इलाज सदर अस्पताल में राशन कार्ड में नाम रहने पर निःशुल्क इलाज यानी डायलेसिस की सुविधा है.जबकि प्राइवेट में शहर में ही प्रति डायलेसिस तीन हजार खर्च आता है.इसके अलावा दवा आदि का खर्च है.जबकि पेमेंट की स्थिति में भी सदर अस्पताल में डायलेसिस का दवा समेत 1683 रुपये शुल्क निर्धारित है.नि:शुल्क में तो दवा समेत कोई चार्ज नहीं देना है. डायलेसिस केंद्र में ऐसे कराये रजिस्ट्रेशन निःशुल्क डायलेसिस के लिये आप सदर अस्पताल स्थित केंद्र में पहुंचे. वहा काउंटर पर पर्ची व अपने राशन कार्ड की कॉपी जमा करें.फिर सेंटर से अस्पताल प्रबंधन से कागजी प्रक्रिया पूरी कर अगले दिन से आपको सेवा मिलने लगेगी.एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आगे अब यह प्रक्रिया नहीं करनी है और आपको आवश्यतानुसार सेवा मिलेगी. एम्स के चिकिसक महीने में एक दिन देते हैं सेवा किडनी मरीजों के लिये महीने में एक दिन निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध है.दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार हर महीने के दूसरे या तीसरे रविवार को यहां इलाज के लिये पहुंचते है. जानकारी के अभाव में एक साल में खर्च किये तीन लाख जिले के पचरुखी प्रखंड के मझौलिया निवासी समीउल्लाह मियां की पत्नी मेहरून निशा की डायलेसिस पर एक साल में 3 लाख रुपये खर्च हो गये .उनको सदर अस्पताल के डायलेसिस केंद्र के सम्बंध में जानकारी नहीं थी.जानकारी होने पर वे शनिवार को यहां पहुची थी.सोमवार से उनका निशुल्क डायलेसिस शुरू होगा. बोले अधिकारी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार में लगी है.सदर अस्पताल में डायलेसिस केंद्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध है.विभागीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाता है.इसके लिए और प्रयास किया जायेगा. मॉडल अस्पताल बन जाने के बाद डायलेसिस केंद में बेड भी बढ़ेगा. डॉ अनिल कुमार भट्ट सिविल सर्जन,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version