10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व की लड़ाई में तो नहीं गयी विनय की जान

बड़हरिया.थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला के किशोर विनय कुमार गिरि की चाकूबाजी में हत्या के चार दिन गुजर गये. मांझा गढ़ थाना पुलिस एक्शन में है. लगातार छापेमारी हो रही हैं. मुख्य अभियुक्त सूरज पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. घटनास्थल गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र का विश्वंभरपुरा-धर्मपरसा है. पु

सीवान/बड़हरिया.थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला के किशोर विनय कुमार गिरि की चाकूबाजी में हत्या के चार दिन गुजर गये. मांझा गढ़ थाना पुलिस एक्शन में है. लगातार छापेमारी हो रही हैं. मुख्य अभियुक्त सूरज पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. घटनास्थल गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र का विश्वंभरपुरा-धर्मपरसा है. पुलिस के अनुसार यह चाकूबाजी की घटना वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है. थाना क्षेत्र माधोपुर व कालू छपरा के लड़कों पर हमला करने वाले इन्हें पहले से जानते-पहचानते थे. बताया जाता है कि माधोपुर के लड़कों ने भी हमलावरों का मुकाबला किया था. हमलावर युवकों की संख्या ज्यादा थी. उसी वक्त हमलावरों ने फोन कर अन्य दो युवकों को बुलाया था व दोनों युवक आते ही चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला करने लगे थे. चाकू विनय कुमार गिरि की छाती में लग गयी थी व अत्यधिक खून गिर जाने से विनय वहीं ढेर हो गया था. जब उसे बड़हरिया के निजी हॉस्पिटल में लाया गया तो उसका शरीर ठंडा पड़ गया था. वहीं थाना क्षेत्र के कालू छपरा के इमाम हसन का पुत्र सलमान भी घायल हो गया था. जबकि उनका तीसरा दोस्त गोविंदा कुमार हमलावरों के चंगुल से भागने में सफल रहा था. पुलिस के अनुसार इस घटना का लाइनर माधोपुर पश्चिम टोला के मकसूद आलम का पुत्र जीशान फरार है. मांझागढ़ थाना की पुलिस ने उसके बड़े भाई आदिल को हिरासत में ले लिया. वहीं मांझा पुलिस ने घायल सलमान के फर्द बयान पर जिन तीन लोगों को नामजद किया है. उनमें से एक माधोपुर पंवरिया टोला के दारा उर्फ मकसूद भी है. वहीं उसके परिजनों का आरोप है कि दारा के संबंधियों व रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया गया है. भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने मृतक विनय गिरि के घर पहुंचकर विनय के परिजनों को सांत्वना दी व हत्यारोपियों को अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें