Video : सीवान के स्कूल में घुसा 18 फीट लंबा अजगर, बच्चों की सूझबूझ से बची जान
वन विभाग के अधिकारियों की मदद से सिवान के ग्रामीणों ने एक स्कूल में घुसे 18 फीट लंबे अजगर को सफलतापूर्वक बचाया और उसे सुरक्षित उसके आवासन क्षेत्र में छोड़ दिया
सीवान के जीरादेई प्रखंड के बरदाहा गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब राजकीय मध्य विद्यालय के पास 18 फीट लंबा अजगर देखा गया. अजगर को देखते ही बच्चों ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और तुरंत शिक्षकों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.
बच्चों ने अजगर को देख ग्रामीणों को किया सूचित
प्रखंड के बरदाहा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय नहर पटरी से सटा हुआ है. शुक्रवार की दोपहर बच्चे विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. तभी बच्चों ने एक लंबे अजगर को विद्यालय में घुसते देखा. बच्चों ने इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने जब अजगर का आकार देखा तो वे घबरा गए, उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डीएफओ मेघा कुमारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि अजगर नदी के रास्ते भटकते हुए गांव में पहुंच गया होगा.
क्या कहती हैं DFO
डीएफओ मेघा कुमारी ने बताया, ‘अजगर करीब 18 फीट लंबा और करीब 105 किलो वजनी है. अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. अजगर और अन्य जंगली व जलीय जीव नदियों के रास्ते पानी में विचरण करते हैं. ग्रामीणों की सूझबूझ और मदद से अजगर को बचा लिया गया. इसके बाद उसे रिहायशी इलाके से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.’
Also Read : Patna: BPSC में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया, गर्दनीबाग थाने में रखा