हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

हथियार के साथ रिल्स बनाने वाले युवकों से पुलिस परेशान है. सीवान जिले में रोज कहीं-न-कहीं से हथियार के साथ रिल्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने का मामला सामने आ ही जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:19 PM

हथियार के साथ रिल्स बनाने वाले युवकों से पुलिस परेशान है. सीवान जिले में रोज कहीं-न-कहीं से हथियार के साथ रिल्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने का मामला सामने आ ही जाता है. नया मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव का बताया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीन युवक एक बगीचे में मौजूद हैं. एक युवक सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए हथियार दिखा रहा है. वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल लिये हैं. वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि वायरल वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक जल्द पकड़ा जायेगा. महुआरी का रहने वाला बताया गया है युवक : यह वीडियो महुआरी गांव स्थित एक बगीचे में एक सप्ताह पूर्व बनाया गया है. वायरल वीडियो में महुआरी गांव का सचिन यादव बताया जा रहा है. इस युवक की कुछ तस्वीर भी वायरल हो रही है. कुछ तस्वीर में युवक अपने हाथों में पिस्टल लिए शादी समारोह में भी दिख रहा है. इससे माना जा रहा है कि युवक ने इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. 15 सेकेंड का रिल्स बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version