17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य : मंत्री

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह जिला की प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. इसके पूर्व स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने डीएम-एसपी के साथ समारोह स्थल पर परेड में शामिल पुलिस के जवानों, स्काउट गाइड और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के परेड का निरीक्षण किया.

संवाददाता, सीवान. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह जिला की प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. इसके पूर्व स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने डीएम-एसपी के साथ समारोह स्थल पर परेड में शामिल पुलिस के जवानों, स्काउट गाइड और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के परेड का निरीक्षण किया. स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी. मंत्री ने विकास संबंधी झांकियों का भी अवलोकन किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार विकास की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बिहार आज चतुर्दिक प्रगति के रास्ते पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा है.विकसित बिहार का स्वप्न पूर्ण करने के उद्देश्य से सरकार के सभी विभाग तत्परता से कार्य कर रहे है. शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु सरकार कृत संकल्पित है. तीन लाख विद्यार्थियों को प्रथम चरण में स्टूडेंट किट का वितरण किया गया है. सीएम किशोरी स्वास्थ्य योजनान्तर्गत लगभग 47 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है. मैरवा प्रखंड में मेडिकल कॉलेज व बीएससी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है.सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल संचालित किया जा रहा है.सदर अस्पताल में ही पींकू वार्ड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच लगभग चार करोड़ की राशि वितरण की गयी है.बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत जिले में कुल 11 हजार 2 सौ 96 आवेदकों को ऋण के रूप में लगभग 2 अरब 62 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. मंत्री ने कहा कि जिले में कुल 44 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हैं मंत्री ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. कलेक्ट्रेट में डीएम व पुलिस लाइन में एसपी ने फहराया तिरंगा कलेक्ट्रेट परिसर सहित विभिन्न विभागों व अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया. कलेक्ट्रेट में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. वहीं पुलिस लाइन में एसपी अमितेश कुमार ने तिरंगा फहराकर सलामी दी. जिला परिषद में अध्यक्ष संगीता देवी, डीआरडीए में डीडीसी मुकेश कुमार, अनुमंडल कार्यालय पर सदर एसडीओ सुनील कुमार, नगर परिषद कार्यालय में सभापति सेंपी देवी, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सहकारिता कार्यालय में डीसीओ सौरभ कुमार, राज्य खाद्य निगम कार्यालय में जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल, रजिस्ट्री कार्यालय में अवर निबंधक पंकज कुमार झा व डीइओ कार्यालय पर डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें