Siwan News : घुरघाट मठिया में निकला अजगर, ग्रामीणों ने दूसरे गांव में छोड़ा

सीवान जिले के सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग के किनारे घुरघाट मठिया गांव के समीप एक आठ फुट का अजगर निकलने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने इसकी सूचना 112 की टीम को दी. मौके पर पहुंची 112 की टीम ने अजगर का रेस्क्यू करने से हाथ खड़े कर दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:31 PM

सिसवन. सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग के किनारे घुरघाट मठिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक आठ फुट का अजगर निकलने से लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने अजगर मिलने की सूचना 112 की टीम को दी. मौके पर पहुंची 112 की टीम ने अजगर का रेस्क्यू करने से हाथ खड़े कर दिये. ग्रामीणों ने विशाल अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर बगल के गांव चांदपुर के बगीचे में छोड़ दिया. इधर, अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, कुछ लोग अजगर को पुनः बोरे में कस कर मठिया गांव में छोड़ दिया. अजगर को छोड़ने को लेकर दोनों गांवों में करीब एक घंटा सीमा विवाद होता रहा, तभी किसी ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन प्रक्षेत्र के निरीक्षक राकेश रौशन ने बताया कि अजगर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version