छह माह से ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड के नेरुआ में लगे ट्रांसफाॅर्मर छह माह से खराब पड़ा हुआ हैं, जिन्हें ठीक कराने को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी महज आश्वासन देने में जुटे हुए हैं.
महाराजगंज
. प्रखंड के नेरुआ में लगे ट्रांसफाॅर्मर छह माह से खराब पड़ा हुआ हैं, जिन्हें ठीक कराने को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी महज आश्वासन देने में जुटे हुए हैं. इसी को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को ट्रांसफाॅर्मर बदले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफाॅर्मर बदलने के एवज में बिजली कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है. ऐसे में अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में हम लोगों को आंदोलन शुरू करना पड़ेगा. लेरुआ में रहने वाले ग्रामीण बिजली की समस्या से बीते छह माह से लगातार परेशान हैं. इसकी वजह ट्रांसफार्मर का खराब होना है. बिजली कंपनी ट्रांसफाॅर्मर के रखरखाव पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. पंचायत में बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. दिन तो दिन लोग रात में भी लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं. अंधेरा, गर्मी, उमस व मच्छरों से परेशान हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों कई बार मौखिक तौर और लिखित तौर पर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की, लोकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणें का कहना है कि 50 फीसद से अधिक बिजली का बिल भी जमा है. लेकिन इसके बाद भी बिजली कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रुपयों की मांग की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 माह से गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक कराए जाने को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी हमें आश्वासन देते आ रहे हैं, लेकिन सुनवाई आज तक नहीं हुई. अगर आगामी दिनों के भीतर बिजली कंपनी के अधिकारियों का यही रवैया रहा तो हम लोग एकत्रित होकर बिजली कंपनी का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगे. ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से गांव में बिजली की सप्लाई ठप है. लोगों को मोबाइल चार्ज करने, आटा पिसाने, पानी भरने सहित अन्य छोटी चीजों के लिए परेशान होना पड़ रहा है. लेकिन इसके बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याएं नजर नहीं आ रही हैं.ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के लोगों के द्वारा गांव में ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. जब कि ट्रांसफार्मर पर बकाया बिजली के बिलों का भुगतान किया जा चुका है.ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब ग्रामीण अपने बिलों का भुगतान कर चुके हैं. इसके बाद भी उनसे रुपये की मांग क्योंकि जा रही है. प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप यादव, शंकर राम, उगीरीव कुमार, तारकेश्वर सिंह, हेमनारायण मलिक, गीता देवी, सुशीला देवी, जानकी देवी, रामकली देवी, हरदेव राम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है