विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प में युवक घायल

गुठनी. थाना क्षेत्र के मियांगुंडी गांव स्थित चौराहे पर बुधवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन को लेकर जा रहे दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस घटना में घायल युवक की पहचान मियां गुंडी गांव निवासी शमशाद अंसारी के पुत्र तौफीक अंसारी के रूप में हुई है. वह जतौर बाजार से अपने घर जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:30 PM

संवाददाता, गुठनी. थाना क्षेत्र के मियांगुंडी गांव स्थित चौराहे पर बुधवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन को लेकर जा रहे दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस घटना में घायल युवक की पहचान मियां गुंडी गांव निवासी शमशाद अंसारी के पुत्र तौफीक अंसारी के रूप में हुई है. वह जतौर बाजार से अपने घर जा रहा था. मियागुंडी गांव स्थित चौराहे पर चिल्हमरवा गांव से लोगों की भीड़ सरस्वती विसर्जन करने जा रही थी. पीड़ित के भाई ने बताया कि मियांगुंडी गांव के चौराहे पर घायल युवक को रोकर अबीर लगा दिया. और उसे डीजे पर डांस के लिए कहने लगे. जिसमे तौफीक अंसारी ने मना कर दिया. जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. घटना के बाद एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह, एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, थानाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित पक्ष द्वारा इसमें पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी है. विसर्जन के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा होने पर पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गीतों पर जमकर आर्केस्ट्रा हुआ. वहीं इस दौरान चारों तरफ डीजे खूब बजाया गया. लोगों का कहना था कि थाने में पहले से ही जब डीजे पर प्रतिबंध और आर्केस्ट्रा न करने की चेतावनी दी गई थी. उसके बाद भी इस तरह की शिथिलता बरती गई है. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही और शिथिलता बरते जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. मियां गुंडी गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस की शिथिलता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो मूर्ति विसर्जन के दौरान सिर्फ खानापूर्ति की गई. और पुलिस बल तैनात नहीं किया गया था. जबकि मूर्ति रखने के लिए दिए गए आवेदन में रूट का जिक्र किया गया था. घटना के समय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद नहीं था. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले में लगातार सघन जांच और छापेमारी कर रही है. घटना के बाद पुलिस कैंप कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version