प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव में शुक्रवार को मूर्ति विर्सजन के दौरान डीजे पर जाति सूचक गाना बजाने को लेकर झड़प हो गयी.जिसमे दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हुए है.सभी घायलों का इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया.जहां सभी का इलाज किया गया तथा गंभीर रूप से घायल एक युवक को सीवान रेफर किया.घायलों में रामबाबू कुशवाहा, सोनू कुमार,अभिषेक कुमार,पंकज कुमारऔर राहुल कुमार शामिल हैं. रामबाबू कुशवाहा को गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष शुक्रवार को मां सरस्वती के मूर्ति का विसर्जन करने के लिए अलग अलग गुट में जा रहे थे.इस दौरान डीजे पर जातीय गाना बज रहा था.इसी गाना के विवाद में दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई.जिसमे पांच लोग घायल हो गए.थाना क्षेत्र में लगातार स्थानीय प्रशासन के बिना परमिशन के डीजे पर लगातार अश्लील गाने बजाते हुए घुमाया जा रहा है.लेकिन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. विसर्जन के दौरान हुई मारपीट मामले में चार गिरफ्तार संवाददाता,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अघईला पोखरा पर गुरूवार की देर शाम हुई मारपीट में मौत मामले की जांच पुलिस ने शुक्रवार की सुबह की.इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं.पुलिस पकड़े गये लोगों का नाम बताने से परहेड कर रही है. इस घटना में जीवन यादव की मौत हो गयी थी जवकि उनके दो बेटे घायल हो गये हैं. बताया जाता हैं कि बुधवार को मौजे गांव के मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान जाति सूचक गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था. मामला शांत करा दिया गया था. पुनः गुरुवार को दूसरे दिन सरावे टोला मठिया गांव से युवक अघईला पोखरा पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने गये. वहां पहले बैठे मौजे गांव के 25 से 30 लोगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया.जिसमे सरावें मठिया निवासी जीतन यादव उनके पुत्र मुकेश यादव और सोने लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गये इलाज के दौरान जीतन यादव की मौत हो गई.जबकि उनके पुत्रों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था.इधर पटना में चिकित्सकों द्वारा मुकेश यादव की स्थिति नाजुक बतायी जा रही हैं. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस गुरुवार की रात्रि में ही छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है