वितरणी की सफाई करें सुनिश्चित: डीएम

समाहरणालय सभागार में सारण नहर प्रमंडल सीवान, मैरवा, महाराजगंज,जल निस्सरण प्रमंडल,लघु सिंचाई प्रमंडल एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यों की जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान सभी जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे वितरणी की साफ- सफाई करवाना सुनिश्चित करें.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:55 PM

संवाददाता,सीवान. समाहरणालय सभागार में सारण नहर प्रमंडल सीवान, मैरवा, महाराजगंज,जल निस्सरण प्रमंडल,लघु सिंचाई प्रमंडल एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यों की जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान सभी जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे वितरणी की साफ- सफाई करवाना सुनिश्चित करें.जिससे की खेतों तक पानी की पहुंच सुलभ हो सके. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे तटबंधों का निरंतर भ्रमण करते रहेंगे.जिससे की आपदा की स्थिति में ससमय कार्रवाई की जा सके. जिला पदाधिकारी ने किसानों के सिंचाई से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल सारण, मैरवा, महाराजगंज, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन उपस्थित रहें. महादलित टोलों का भ्रमण कर योजनाओं की दें जानकारी:डीएम . जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कल्याण विभाग के जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक की बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा महादलित टोलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं यथा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह योजना, स्कॉलरशिप योजना, पेंशन योजनाएं, आवास योजना, नल-जल योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, राशन कार्ड इत्यादि की गहन समीक्षा की गई.बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से वार्तालाप कर उनके महादलित टोला में भ्रमण के अनुभव को जाना तथा उन्हें संवेदनशीलता के साथ सरकार के सभी योजनाओं को महादलित टोलों में घर-घर तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देश दिया.बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version