11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदपुर का विवेक अंतराराज्यीय लुटेरा, मेघालय में हुआ गिरफ्तार

बिहार ,झारखंड व बंगाल पुलिस के नाक में दम करने वाला सीवान ज़िले के सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का विवेक चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मेघालय के री-भोई जिला के खानापारा थाना क्षेत्र से विवेक की बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने विवेक ने जो राज खोला उसे सुन बंगाल पुलिस भी स्तब्ध रह गयी.

संवााददाता ,सीवान.बिहार ,झारखंड व बंगाल पुलिस के नाक में दम करने वाला सीवान ज़िले के सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का विवेक चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मेघालय के री-भोई जिला के खानापारा थाना क्षेत्र से विवेक की बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने विवेक ने जो राज खोला उसे सुन बंगाल पुलिस भी स्तब्ध रह गयी. बताया जाता है कि विवेक चौधरी एक गरीब परिवार मे जन्म लेने वाला सीधा साधा लड़का था. ग्रामीण बताते हैं कि विवेक मैट्रिक की पढाई के बाद चैनपुर बजार स्थित एक दुकान पर सहायक का काम करता था. चैनपुर में रहते रहते विवेक की मुलाकात कई अपराधियों से हुई. जिसके बाद से उसका कुनबा बढ़ने लगा. इसके बाद उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. धीरे -धीरे इसका आतंक सीवान जिला में फैला और यह अपने साथ पढ़े लिखे हाइटेक युवाओं को पैसे का लालच देकर जोड़ता चला गया. विवेक को पहली बार पुलिस ने 2022 में पॉलिटेक्निक के एक छात्र की हत्या में और प्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु की थी. लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से दुर ही रहा.तभी सिसवन के चांदपुर में एक युवक की हत्या हो गई. सूत्रों के माने तो पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में इस हत्या कांड में भी विवेक चौधरी को ही अप्राथमिक अभियुक्त बनाया. बावजूद विवेक चौधरी पुलिस के पहुंच से दूर रहा.विवेक चौधरी पुलिस के हाथ से तब चढ़ा जब वह अपने दोस्त सोनू गुप्ता के साथ गोपालगंज जिले के मांझा थाना के छितौली नहर के समीप अपराध की योजना बना रहा था. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, आठ कारतूस, 530 ग्राम चरस और दस ग्राम आभूषण भी बरामद किया था. फिलहाल विवेक चौधरी आसनसोल के रानीगंज सेनको गोल्ड एंड डायमंड शोरूम में हुई डकैती के मामले मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के गिरफ्त में है.इस कांड में अब तक सात लोगों के नाम सामने आये हैं.जिसमें विवेक भी शामिल है. ज्वेलरी दुकान में डकैती के बाद गांव आया था विवेक जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि डकैती के बाद विवेक पहले सीवान अपने गांव पहुंचा. वहां से एक दिन बाद ही निकल गया. फिर पुलिस को पता चला कि विवेक का भाई मेघालय में एक क्रशर में काम करता है.हो सकता है आरोपी मेघालय भाई के पास गया होगा. इस सूचना के आधार पर एडीपीसी की एक टीम मेघालय भेजी गयी और वहां खानापारा थाने की पुलिस की मदद से आरोपी को शुक्रवार रात दबोच लिया गया. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि शनिवार को मेघालय की स्थानीय अदालत में आरोपी की चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी गयी. अदालत ने अर्जी मंजूर कर ली. ट्रांजिट रिमांड की अवधि में आरोपी को लाकर आसनसोल अदालत में पेश किया जायेगा. कार लूट और कार मालिक को गोली मारने में आरोपी लिप्त था या नहीं, इसकी जांच होगी. इस बीच, आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें