12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को किया जा रहा है जागरूक

votaron ko kiya ja raha hai jaagarook

भगवानपुर हाट. महाराजगंज लोकसभा सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड में वोटरों को जागरूक करने का अभियान अब डोर टू डोर चलाया जा रहा है. सभी बीएलओ घर-घर जाकर एक-एक मतदाता से मिलकर उनसे अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. साथ ही वोटिंग में सुगमता हेतु उन्हें मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का भी वितरण कर रहे है. मतदाताओं को मतदान के लिए इपिक नहीं रहने की स्थिति में अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल ने बताया कि वोटरों को जागरूक कर उनसे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का अपील किया जा रहा है. साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि वे मतदाता पर्ची वितरण कार्य की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण करते हुए प्रखंड कार्यालय को ससमय प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समय सीमा 18-05-2024 तक पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण कार्य पूर्ण किया जा सके इपिक नहीं रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटरों को मतदान के लिए इपिक के अलावा इनमें से किसी भी एक दस्तावेज/आईडी प्रूफ के द्वारा वोटिंग की अनुमति दी गई है. इनमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र , सेवा पहचान पत्र, बैंक /डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्यों/विधान सभा व विधान परिषद सदस्यों को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें