18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : गुठनी में पैक्स अध्यक्ष के रूप में तीन नये चेहरों पर मतदाताओं ने जताया विश्वास

Siwan News : पैक्स चुनाव की मतगणना में कई जगहों पर नये चेहरों को जगह मिली, तो कई जगहों पर पुराने अध्यक्ष पर ही मतदाताओं ने भरोसा जताया. चिताखाल पंचायत से कृष्णमोहन नाथ तिवारी, जतौर पंचायत से आदित्य कुमार सिंह, टड़वा पंचायत से सिद्धि तिवारी, बेलौर पंचायत से बबलू दुबे, बलुआ पंचायत से धर्मेंद्र कुमार यादव और सोहगरा पंचायत से राधेश्याम शर्मा को विजेता घोषित किया गया.

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना में कई जगहों पर नये चेहरों को जगह मिली, तो कई जगहों पर पुराने अध्यक्ष पर ही मतदाताओं ने भरोसा जताया. चिताखाल पंचायत से कृष्णमोहन नाथ तिवारी, जतौर पंचायत से आदित्य कुमार सिंह, टड़वा पंचायत से सिद्धि तिवारी, बेलौर पंचायत से बबलू दुबे, बलुआ पंचायत से धर्मेंद्र कुमार यादव और सोहगरा पंचायत से राधेश्याम शर्मा को विजेता घोषित किया गया. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि गणना की पारदर्शिता को देखते हुए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की मौजूदगी में काउंटिंग करायी गयी. मतगणना को लेकर हमारी पूरी टीम पहले से ही तैयारी में थी. मतगणना में किसी भी तरह का विलंब और त्रुटि नहीं हुई. चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीन नये अध्यक्षों पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है, जिनमें टड़वा पंचायत से सिद्धि तिवारी, बलुआ पंचायत से धर्मेंद्र कुमार यादव और जतौर पंचायत से आदित्य कुमार सिंह विजेता घोषित हुए हैं. वहीं तीन पुराने प्रत्याशियों पर मतदाताओं ने भरोसा जताया, जिनमें बेलौर पंचायत से बबलू दुबे, चिताखाल पंचायत से कृष्णमोहन नाथ तिवारी और सोहगरा पंचायत से राधेश्याम शर्मा विजेता घोषित हुए हैं.

चुनाव जीतते ही चांदपाली के पैक्स अध्यक्ष भेजे गये जेल

जीरादेई.

फर्जी तरीके से मतदान करने के आरोपित पैक्स प्रत्याशी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. गिरफ्तार नवनिर्वाचित उम्मीदवार चांदपाली पैक्स अध्यक्ष महताब आलम उर्फ राजू हैं. चुनाव के दिन मतदान में फर्जी कागजात के साथ गिरफ्तार किये गये महताब आलम को पुलिस ने मतगणना के दिन जेल भेज दिया. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने दल बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महताब आलम के पास से फर्जी दस्तावेज मिले. महताब के साथ उसके चार साथियों के पास भी कुछ फर्जी कागजात मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जहां से शनिवार को सभी को जेल भेज दिया गया. महताब आलम उर्फ राजू पहली बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. गिरफ्तारी की सूचना से समर्थकों में मायूसी छा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें