Siwan News : भारतीय रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए 920 रेलकर्मियों ने की वोटिंग

Siwan News : भारतीय रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान के दूसरे दिन 471 रेलकर्मियों ने सहायक इंजीनियर कार्यालय में बने बूथ पर मतदान किया. दो दिनों के मतदान में कुल 1200 में 920 रेलकर्मियों ने मतदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:59 PM

सीवान. भारतीय रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान के दूसरे दिन 471 रेलकर्मियों ने सहायक इंजीनियर कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया. पहले दिन 449 रेलकर्मियों ने मतदान किया था. दो दिनों के मतदान में कुल 1200 में 920 रेलकर्मियों ने मतदान किया. तीसरे दिन लॉबी मतदान केंद्र छपरा, मऊ, वाराणसी एवं गोरखपुर मतदान केंद्रों पर रनिंग स्टाफ गार्ड एवं चालक मतदान करेंगे. दूसरे दिन के मतदान के बाद मतपेटी को वाराणसी भेज दिया गया. 12 दिसंबर को िगनती होगी. मान्यता के लिए एनइ रेलवे मजदूर यूनियन गोरखपुर, एनइ रेलवे मेन्स कांग्रेस गोरखपुर, एनइआरएमसी, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ गोरखपुर, पीआरकेएस, पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक यूनियन गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ गोरखपुर एवं स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी, यूनियन गोरखपुर ट्रेड यूनियन चुनावी मैदान में हैं. चुनाव संपन्न कराने के लिए कामरेड विनोद रंजन गिरि, सुधीर कुमार सिंह, अब्दुल मजीद खान, राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद जान खान, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, विकास कुमार तिवारी की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version