सीवान. जिले के चार प्रखंडों की 29 पैक्स के चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान शुक्रवार को होगा. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा. करीब 132 मतदान केंद्रों पर 84 हजार 152 मतदाता वोट करेंगे. मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को वज्रगृह में जमा कराया जायेगा, जहां बने मतगणना केंद्र पर मतगणना का काम मतदान के दिन अथवा उसके अगले दिन सुबह में किया जायेगा. मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता की दृष्टि से वज्रगृह को सील करने, खोलने, सीलबंद मतपत्र की मतपेटिकाओं को खोलने आदि की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इन प्रखंडों में होगा मतदान : तीसरे चरण के तहत दरौली, मैरवा, जीरादेई और गुठनी प्रखंड क्षेत्र में मतदान होना है. प्रशासन की तरफ से सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है, ताकि कोई भी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं फैला सके. गुरुवार को संबंधित मतदानकर्मियों को जरूरी मतदान सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना किया गया. मतदान को लेकर जिला से लेकर सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है, जहां शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. इधर पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों पर रवाना करने से पूर्व संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर ब्रीफिंग की.
मतदानकर्मियों को उपलब्ध करायी गयी चुनाव सामग्री
दरौली.
तीसरे चरण के तहत होने वाले पैक्स निर्वाचन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार को सुबह 07:00 बजे से शाम को 04:30 बजे तक मतदान होगा. प्रखंड क्षेत्र की 16 पंचायतों में से कुल 10 पंचायतों में चुनाव कराया जाना है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 47 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां अध्यक्ष पद के 30 एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 30490 मतदाता करेंगे. इसके सफल संचालन व निष्पक्ष एवं पारदर्शिता ढंग से संपन्न कराने को लेकर मतदानकर्मियों को सामग्री वितरण डिस्पैच स्थल मनरेगा भवन में बनाया गया है, जहां एक आरओ एवं एक संग्रहण टेबल के अलावा अलग-अलग पंचायत के लिए कुल तीन काउंटर बनाये गये हैं. गुरुवार को काउंटर पर नोडल पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा सभी मतदानकर्मियों को मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध करायी गयी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ति शिखा ने बताया कि निष्पक्ष एवं स्वच्छ तथा पारदर्शी ढंग से चुनाव कराये जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्वाचन को लेकर प्रतिनियुक्त सभी मतदानकर्मियों को पोलिंग पार्टी मिलान के साथ मतदाता सूची, मतपेटिका सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका को जिरादेई के महेंद्र सिंह हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में जमा किया जायेगा.आज 30 बूथों पर 19206 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
गुठनी.
प्रखंड में शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. गुरुवार को मतदानकर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चुनाव और मतगणना के दिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड की छह पंचायतों में चुनाव होगा. इनमें बलुआ, टड़वा, बेलौर, चिताखाल, सोहगरा और जतौर में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. गुठनी, दरौली, मैरवा और जीरादेई पैक्स की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से जीरादेई महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में सुरक्षा के बीच संपन्न होगी.पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात
पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई. जिसमें बीडीओ डॉ संजय कुमार, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, बीपीआरओ कुमार कार्तिकेन, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौजूद थे. मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, प्रोजराइटिंग अधिकारी समेत पुलिस अधिकारियों को भी चुनाव से जुड़े निर्देश दिए गए. और स्पष्ट किया गया कि हर हाल में साफ सुथरा और शांतिपूर्वक चुनाव ही हमारी जिम्मेवारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है