14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News:रघुनाथपुर की दिघवलिया पैक्स में 16 जनवरी को होगा मतदान

रघुनाथपुर प्रखंड की दिघवलिया पैक्स में अगले साल 16 जनवरी को चुनाव होना है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं, करसर पैक्स में भी चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द जारी होगी. वहां के संबंध में भी विभाग ने आवश्यक सूचना जिला से मांगी है.

सीवान. रघुनाथपुर प्रखंड की दिघवलिया पैक्स में अगले साल 16 जनवरी को चुनाव होना है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं, करसर पैक्स में भी चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द जारी होगी. वहां के संबंध में भी विभाग ने आवश्यक सूचना जिला से मांगी है. प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गुरुवार को दिघवलिया पैक्स के निर्वाचन कार्यक्रम से संबंधित सूचना का प्रकाशन किया गया. नामांकन दो और तीन जनवरी को 11 से 3 बजे तक होगा. स्क्रूटनी चार एवं सात जनवरी को 11 से 3 बजे तक होगी. नाम वापसी व प्रतीक चिह्न का आवंटन नौ जनवरी को 11 से 3 बजे तक होगा. मतदान 16 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम के 430 बजे तक होगा.

मतदान के तुरंत बाद वोटों की होगी गिनती

मतदान के तुरंत बाद 16 जनवरी को ही मतगणना होगी. 18 जनवरी को निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. चुनावी कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी गयी है. बताया गया है कि मतदान केंद्र पैक्स गोदाम या कार्यालय से अलग किसी सरकारी भवन में बनाया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों के द्वारा पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है, उन्हें पुन: नामांकन करने की आवश्यकता नहीं है. नये अभ्यर्थी नामांकन कर सकते हैं. चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. विदित हो कि इस पैक्स में चौथे चरण में चुनाव होना था. सारी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गयी थी. सिर्फ मतदान की प्रक्रिया शेष रह गयी थी. इसी बीच प्राधिकार ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित कर दिया था.

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

चार पैक्स में होनेवाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. यह चुनाव सीवान सदर प्रखंड की जियाय नगर परिषद पैक्स, पूर्वी गुठनी नगर पंचायत पैक्स, पश्चिमी गुठनी नगर पंचायत पैक्स और आंदर नगर पंचायत पैक्स में कराया जाना है. इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सूचना जारी कर दी थी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के स्तर से प्रकाशन किया गया. 21 दिसंबर तक मतदाता बनने के लिए दावा-आपत्ति की गयी थी. वहीं, सभी दावा-आपत्तियों का निष्पादन करने के बाद संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया. मतदाता सूची बनने के बाद प्राधिकार के निर्धारित शिड्यूल के अनुसार नामांकन व चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. वैसे प्राधिकार ने अभी तक नामांकन व चुनाव का शिड्यूल जारी नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें