संवाददाता, सीवान.लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को संपन्न हो गया. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर दोपहर बाद से घाट पर पहुंचने लगे. लाखों लोगों ने नदी , तालाबों , जलाशयों के विभिन्न घाटों पर गुरूवार को अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ दिया. छठ पर अर्घ देने कई भक्त दंड प्रणाम करते हुए घाट पर पहुंचे.पर्व को लेकर घाटों पर मेला का नजारा रहा पटाखे की गूंज से इलाका गूंजता रहा.सजे – धजे घाट पर जगमग रोशनी में छठ प्रतिमा की शोभा देखते ही बन रही थी . कांच ही बांस के बहंगिया , बहंगी लचकत जाये , होई ना महादेव कहरियां बहंगी घाटे पहुंचाय , बाट जे पूछे ला बटोहिया इ भार केकरा के जाये जैसे छठ के गीतों से शहरी व ग्रामीण परिवेश गुलजार रहे . लोक गायकों के भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया था . नगर के दाहा नदी के पुलवा घाट , शिवव्रत साह घाट , श्रीनगर घाट , रामदेव नगर घाट , पंचमंदिरा घाट , सता महादेवा घाट , पकवलिया , इस्लामिया कॉलेज सहित अन्य जगहों पर व्रतियों ने छठ पर्व किया. हर जगह पूजा समिति के लोग सुरक्षा को लेकर तत्पर दिखे . वहीं शहर में सुरक्षा को प्रशासन ने बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी थी . घाटों पर थे पुख्ता इंतजाम छठ घाटों की स्थिति पर प्रशासन के अधिकारी नजर रखे हुए थे. घाटों पर व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा था. घाटों पर सुरक्षा के लिये दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. अधिकारियों की टीम घाटों का लगातार निरीक्षण कर रही थी. इस क्रम में घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. एनडीआरएफ की टीम को सक्रिय कर रखा गया था.जबकि चलंत चिकित्सा दल पुलिस गश्ती की वाहन स्वान दस्ते के साथ लगातार पेट्रोलिंग करती दिखी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक इंतजाम किये गये थे. मंडल कारा में कैदियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ .सीवान मंडल कारा में 23 महिला व पुरुष बंदियों ने लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत किया. विभिन्न कांडों के आरोपों में मंडल कारा की 22 महिला व 1 पुरुष कैदियों ने जेल प्रशासन के समक्ष छठ पूजा करने की इच्छा जतायी .जेल प्रशासन ने उनकी इच्छा पर आस्था का सम्मान करते हुए मंडल कारा परिसर में ही अस्थाई तालाब का निर्माण कराकर छठ घाट का निर्माण किया. छठ घाट को फूल पति एवं आकर्षक लाइट से सजाया गया. महिलाओं ने छठ पूजा से संबंधित जो भी सामग्री की मांग की सभी सामग्री उपलब्ध कराया गया. मंडल कारा अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल कारा में बंद 23 पुरुष और महिलाओं ने छठ पर्व करने की इच्छा जतायी थी और उनकी मांग के अनुसार उनकी सारी सामग्री उन्हें उपलब्ध करायी गयी और उन्होंने खुशी खुशी छठ पर्व मनाया. तैनात रहे पुलिस पदाधिकारी व जवान छठ पूजा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा . घाटों से लेकर चौक चौराहों तक सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे . जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे . इसके अलावा शहर के घाटों पर भी पुलिस कर्मी काफी संख्या में तैनात किये गये थे . छठ पूजा के दौरान नदी घाटों पर किसी भी हादसे से निबटने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम जिले में तैनात रही. दरौली व रघुनाथपुर में मोटर बोट व नाव तैनात रहे . मंदिरों में हुई विशेष पूजा – अर्चना छठ पूजा के बाद व्रतियों ने विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा – अर्चना की.इस दौरान भगवान को प्रसाद अर्पित किया . नगर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर , गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर , रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित काली मंदिर , महादेवा स्थित शिवमंदिर में लोगों ने पूजा किया . प्रसाद ग्रहण के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत संपन्न हो गया . कई लोगों ने अपने – अपने बच्चों का मुंडन भी कराया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है