वृद्ध मतदाताओं के लिए अलग काउंटर
मंगलवार को बीडीओ डॉ संजय कुमार ने वालंटियर्स के साथ बैठक की. यह बैठक 25 मई को होने वाले मतदान के दिन वोटरों की सुविधा अनुसार पोलिग बूथों पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने दिव्यांग वोटरों को घर बैठे ही वोट करने का अधिकार दिया है, वहीं पोलिग बूथ पर आने वाले दिव्यांग व 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग लोगों की सहायता करने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे
गुठनी. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ संजय कुमार ने वालंटियर्स के साथ बैठक की. यह बैठक 25 मई को होने वाले मतदान के दिन वोटरों की सुविधा अनुसार पोलिग बूथों पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने दिव्यांग वोटरों को घर बैठे ही वोट करने का अधिकार दिया है, वहीं पोलिग बूथ पर आने वाले दिव्यांग व 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग लोगों की सहायता करने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए प्रखंड के 103 पोलिंग बूथों पर 75 एनसीसी कैडेट के अलावा वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे. इसके लिए प्रखंड के सरकारी स्कूल प्रमुखों से टाइअप कर एनसीसी, स्काउट, एनएसएस कैडेट से चुनाव में असमर्थ वोटरों की मदद के लिए सहायता ली जाएगी. बूथों पर तैनात होने वाले वालंटियर्स को दिया गया ट्रेनिंग बूथों पर तैनात होने वाले वालंटियर्स को ट्रेनिंग दिया गया. ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न आए. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बूथ पर तैनात किए जाने वाले वालंटियर्स को ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि वह कैसे बुजुर्गों-दिव्यांगों को बूथों तक वोट डालने को लेकर लाने के लिए मदद कर सकेंगे. ऐसे वोटर जो पोलिंग बूथों तक नहीं जाना चाहते उनको पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. इससे वोट फीसदी में भी इजाफा होगा. 10 पंचायतों के 75 बूथों पर स्काउट गाइड की होगी तैनाती लोस चुनाव में वोटरों की सुविधा को देखते हुए बीडीओ डॉ संजय कुमार ने एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड के युवाओं को तैनात करने का फैसला किया है. जिसके लिए 10 पंचायतों के 75 बूथों पर इनकी तैनाती करने का आदेश जारी किया गया है. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया की तैनात करने से पहले सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी. जहां वृद्ध, दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को लेकर नजरिया साफ कर दिया जायेगा. उनका काम वोटरों को मदद करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है