व्यवहार न्यायालय स्थल का डीजे ने किया निरीक्षण

महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की उम्मीद एक बार फिर जग गई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को लेकर मंगलवार को भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय शीघ्र चालू हो, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है.इनके साथ जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता भी थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:18 PM
an image

संवाददाता,महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की उम्मीद एक बार फिर जग गई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को लेकर मंगलवार को भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय शीघ्र चालू हो, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है.इनके साथ जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता भी थे. जिला जज ने पूर्व से तैयार इजलास कृषि अन्य तैयारी के साथ भवन व व्यवहार न्यायालय के लिए तैयार अन्य उपस्कर को देखा. इजिलास भवन के भूतल व प्रथम तल के निरीक्षण किया .इस दौरान जज ने भवन को सुव्यवस्थित व साफ सफाई करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारी को दिया. डीजे ने जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को तैयारियों की मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएम से कहा कि बहुत जल्द निरीक्षी न्यायाधीश निरीक्षण करेंगे. जज ने निरीक्षण के दौरान जगह को पर्याप्त बताया. उद्घाटन के तिथि की घोषणा शीघ्र होने के बात कही गई. मौके पर एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, ईओ हरिश्चंद्र, बीडीओ विंदु कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार, दरौंदा सीओ पूनम दीक्षित, अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सचिव अधिवक्ता पी पी रंजन द्विवेदी, पूर्व सचिव अधिवक्ता दिनेश प्रसाद सिंह, मौजूद थे. अधिवक्ताओं में जगी उम्मीद: डीजे और डीएम को भवन और स्थल निरीक्षण के अधिवक्ता संघ में अनुमंडलीय व्यवहार को चालू होने की उम्मीद जगी है .पूर्व सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निरीक्षण से महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की उम्मीद प्रबल हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version