24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण व्यवसायी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

जीबी नगर थाना के सानी बसंतपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी चंदन कुशवाहा की मौत के बाद सोमवार की सुबह गुस्साये लोगों ने बरौली -मांझी मुख्य मार्ग पर स्थित जगदीशपुर बाजार में लोगों ने शव के साथ सड़क जाम करते हुए जमकर बवाल काटा. पांच घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम से यातायात पूरी तरह ठप रहा.

संवाददाता, तरवारा. जीबी नगर थाना के सानी बसंतपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी चंदन कुशवाहा की मौत के बाद सोमवार की सुबह गुस्साये लोगों ने बरौली -मांझी मुख्य मार्ग पर स्थित जगदीशपुर बाजार में लोगों ने शव के साथ सड़क जाम करते हुए जमकर बवाल काटा. पांच घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम से यातायात पूरी तरह ठप रहा. स्वर्ण व्यवसायी चंदन कुशवाहा को गुरूवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन गोलियां मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया थे. इलाज के दौरान शनिवार की देर रात लखनऊ में उसकी मौत हो गयी थी. इधर घटना के विरोध में बाजार के सभी दुकानें बंद रही. एसपी के निर्देश पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए महाराजगंज, बड़हरिया, गोरेयाकोठी व पचरुखी समेत पांच थानों के पुलिस मौके पर कैंप कर रही थी. यातायात प्रभावित होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. युवक की मौत के बाद नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटनास्थल पर नाराज लोगों द्वारा डीएम -एसपी को बुलाने की मांग की जा रही थी. परिजनों द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर पिस्तौल का लाइसेंस देने एवं तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की जा रही थी. आक्रोशित लोगों को एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन व एसडीओ अनिल कुमार ने समझा बूझकर मामले को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े रहे. बाद में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दोपहर बाद मामले को सुलझाया गया. मौके पर पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन में तानाशाही बढ़ गई है. वहीं सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के घटनास्थल पर नहीं आने से लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी. मामले में पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया हैं जिससे पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है. इसमें शामिल सभी अपराधियों से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें