सीवान के कुख्यात शूटर सद्दाम हुसैन ने कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या और रंगदारी के मामले में था फरार
Bihar News : कई मामलों में वांछित सीवान के कुख्यात शूटर सद्दाम हुसैन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.
Bihar News : सीवान के बड़हरिया का कुख्यात और 2 लाख का इनामी अपराधी सद्दाम हुसैन उर्फ अली अहमद ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. कुख्यात सद्दाम ने सीवान सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया. कुख्यात शूटर सद्दाम सीवान के बड़हरिया का रहने वाला है. वह सीवान और गोपालगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसने गोपालगंज में चर्चित मुखिया मोहम्मद कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कई जगह छापेमारी के बाद भी एसटीएफ को नहीं मिली थी सफलता
सद्दाम के खिलाफ सीवान और गोपालगंज में हत्या और रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कुख्यात शूटर सद्दाम को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रखी थी. एसआईटी और एसटीएफ ने सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए सीवान के अलावा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की है.
Also Read : Siwan News: सिवान में इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पार्टी करने के बाद हॉस्टल लौटा फिर…
कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
गोपालगंज में मुखिया की हत्या के अलावा बड़हरिया में भी कुख्यात सद्दाम के खिलाफ अपराध के कई मामले दर्ज हैं. कुख्यात सद्दाम के खिलाफ बड़हरिया में करीब एक दर्जन रंगदारी और करीब आधा दर्जन गोलीबारी की घटनाओं में केस दर्ज हैं. कुख्यात शूटर सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई आपराधिक मामलों का खुलासा कर सकती है.