Bihar News: सीवान में बुल्डोजर एक्शन के दौरान बवाल, महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प का देखें वीडियो

Bihar News: सीवान में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महिलाओं और पुलिस की झड़प हो गई. इस दौरान मकान गिराने की कार्रवाई भी पूरी नहीं हो पाई. वीडियो में देखें पुलिस और महिलाओं की झड़प...

By Anand Shekhar | December 6, 2024 8:57 PM

Bihar News: सीवान में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन पर बने मकानों को तोड़ने पहुंचे थे. तोड़फोड़ के दौरान परिवार की महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इस दौरान महिला पुलिस समेत बड़ी संख्या में अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पूरी घटना मैरवा थाना क्षेत्र के इमरौली गांव की है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/siwan-encroachment.mp4
पुलिस और महिलाओं की झड़प

हाईकोर्ट के आदेश पर मकान गिराने पहुंची थी पुलिस

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर अधिकारी दल-बल के साथ सरकारी जमीन पर बने 5 मकानों को गिराने पहुंचे थे. इस दौरान जब प्रशासन ने बुलडोजर से मकान को गिराने की कोशिश की तो परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान महिला पुलिस ने स्थिति को संभाला और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को जबरन हटाया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/siwan-police.mp4
पुलिस और महिलाओं की झड़प

एक मकान ही गिरा पाई पुलिस

महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प के बीच एक मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने आगे की कार्रवाई रोक दी और सिर्फ एक मकान को गिराया. फिलहाल अधिकारी और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/siwan.mp4
पुलिस और महिलाओं की झड़प

Also Read: Video : सीवान के स्कूल में घुसा 18 फीट लंबा अजगर, बच्चों की सूझबूझ से बची जान

Also Read : Bihar: खान सर को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार! बोले SSP राजीव मिश्रा- हिरासत की बात बेबुनियाद

Next Article

Exit mobile version