Siwan News: घर के बाहर खेल रहे मासूम को पिकअप ने कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों के हंगामे का देखें वीडियो

Siwan News: सीवान में एक अनियंत्रित पिकअप ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुचल दिया. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By Anand Shekhar | February 3, 2025 5:52 PM

Siwan News: सीवान में सोमवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा अपने घर के दरवाजे के पास खेल रहा था, तभी पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मांझी बरौली हाईवे को जाम कर दिया. लोग शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घटना जामो बाजार थाना क्षेत्र के भलुई गांव की है. मृत बच्चा भलुई गांव निवासी निसार अहमद का पुत्र आफताब उर्फ ​​मुन्ना है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/protest.mp4
आक्रोशित परिजन कर रहे प्रदर्शन

घर के बाहर खेल रहा था मासूम

बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दरवाजे के पास खेल रहा था, तभी तेज गति से आ रही पिकअप ने नियंत्रण खो दिया और बच्चे को कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मां की चीख-पुकार और आंसू गांव के लोगों का दिल दहला रहे थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/siwan.mp4
सुनिए क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी

Also Read : Bihar News: बगहा में आपसी विवाद बना हिंसक, मां-बेटे पर कई लोगों ने किया जानलेवा हमला

पुलिस समझाने का कर रही प्रयास

घटना से आक्रोशित लोगों ने मांझी बरौली हाईवे को जाम कर दिया है. लोग शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति हो गई. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे शांत नहीं होंगे. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.

Also Read : बिहार का रेल बजट 10 साल में बढ़ा 9 गुना, बिछी 1832 KM नई पटरी, 100 फीसदी विद्युतीकरण हुआ और भी बहुत कुछ…

Next Article

Exit mobile version