मुख्य नहर में आज से छोड़ा जायेगा पानी
रुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सारण नहर प्रमंडल से संबंधित जिले के कार्यपालक अभियंताओं के साथ नहर में जल प्रवाह एवं अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पूछा कि नहरों में जल कब तक प्रवाहित होने लगेगा, स्पष्ट करें. इस पर संबंधित कार्यपालक अभियंताओं ने बताया कि शुक्रवार से सारण मुख्य नहर में जल का प्रवाह प्रारंभ हो जायेगा एवं अगले एक सप्ताह में शेष सभी नहरों में भी जल का प्रवाह होने लगेगा.
सीवान. गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सारण नहर प्रमंडल से संबंधित जिले के कार्यपालक अभियंताओं के साथ नहर में जल प्रवाह एवं अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पूछा कि नहरों में जल कब तक प्रवाहित होने लगेगा, स्पष्ट करें. इस पर संबंधित कार्यपालक अभियंताओं ने बताया कि शुक्रवार से सारण मुख्य नहर में जल का प्रवाह प्रारंभ हो जायेगा एवं अगले एक सप्ताह में शेष सभी नहरों में भी जल का प्रवाह होने लगेगा. जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि नहरों में जल का प्रवाह एकाएक न होने दें, बल्कि धीरे-धीरे जलस्राव को बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि डूबने आदि की घटना से जानमाल को सुरक्षित किया जा सके. मौके पर कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल सीवान, मैरवा व महाराजगंज आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है