सीवान. मौसम में उतार-चढ़ाव का जारी है. शनिवार की सुबह आठ किमी की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवा ने परेशानी बढ़ा दी है. दिनभर आसमान में हल्के कुहासे का असर देखने को मिला. हालांकि सुबह से ही सूर्य देवता का दीदार हुआ. छतों पर लोग धूप में बैठे दिखे. वहीं, शाम होने के साथ ही कुहासे का असर बढ़ गया. दिन भर आसमान में हल्के छाये कुहासे और पछुआ हवा के कारण अधिकतम तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली. पिछले 24 घंटे के अंदर एक बार फिर तापमान 3 डिग्री नीचे गिर गया. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 24, तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. शाम होते ही सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी सुस्त पड़ने लगी है. ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. मौसम के प्रभाव के कारण शाम ढलते ही सड़कें वीरान पड़ने लगी है. लोग अलाव की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं.
मौसम विभाग की मानें तो वायुमंडलीय दबाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. वायुमंडल में दबाव में गिरावट के कारण एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला. रविवार को भी मौसम में कोई ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. सुबह आसमान में हल्का कोहरा छाया रहेगा. पछिया हवा के कारण ठंड और कनकनी में इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं, अगले दो दिनों में मौसम और सर्द होने का अनुमान है.बच्चे, बुजुर्ग व बीपी मरीजों का रखें ख्याल
चिकित्सकों की मानें तो सेहत और स्वास्थ्य के लिहाज से मौसम अनुकूल नहीं है. इन दिनों लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर बच्चे, बुजुर्ग व बीपी के मरीजों को बचाव की ज्यादा जरूरत है. खेती की बात करें तो आलू और तेलहन को छोड़कर अन्य सभी फसलों के लिए यह मौसम अमृत सामान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है