siwan news. दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या का आरोप
आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव की घटना, महिला को प्रताड़ित करने पर पंचायत भी बुलायी गयी थी
सीवान . आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में शुक्रवार की सुबह दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने गला दबाकर कर दी. मृतका धर्मेंद्र राम की 21 वर्षीय पत्नी गीता देवी है. घटना के संबंध में मृतका के भाई हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव निवासी राजकुमार राम ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2021 में धर्मेंद्र से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे और और दहेज की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर ससुरालवालों को समझाने का काफी प्रयास किया गया. पंचायती भी हुई, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. शुक्रवार की सुबह उसके देवर ने फोन किया कि गीता की तबियत खराब है. सीवान लेकर आये थे, लेकिन डॉक्टर ने रेफर कर दिया. कुछ देर बाद सूचना दी कि उसकी मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि उसके घर पहुंचे तो दाह संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी थी. शव लेकर लोग जलाने के लिए जाने ही वाले थे. रोकने पर कुछ लोग आक्रोशित होकर मारपीट पर उतारू हो गए. उसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और घटना की जांच की. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मौत के बाद मायके वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. सूरत में मजदूरी करता है पति गीता के पति धर्मेंन्द्र राम सूरत में परिवार का पालन पोषण के लिए मजदूरी करता है. वह पांच महीना पूर्व सूरत गया था. गुरुवार की संध्या जब मायके वालों से गीता की बात हुई तो वह ठीक बात कर रही थी और अपने पति से बात होने की भी चर्चा की. लेकिन शुक्रवार की सुबह उसके ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उधार दिया. मायकेवालों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है. अमितेश कुमार, एसपी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है