14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. 138 पैक्स में डिजिटल तरीके से काम शुरू, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी, हिसाब-किताब में त्रुटियों पर लगेगी रोक

प्रमंडल स्तर पर संयुक्त निबंधक कार्यालय में बना है कंट्रोल रूम, कंप्यूटर के एक क्लिक पर पैक्सों की सारी जानकारी आ जायेगी सामने

सीवान . जिले की 138 पैक्स में डिजिटल तरीके से काम शुरू हो गया है. इसके लिये पैक्स कार्यालय में नाबार्ड के सहयोग से कंप्यूटर लगाया गया है. इनके कामकाज की निगरानी हर दिन कंट्रोल रूम से की जायेगी. अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत काम करने में आती है तो कंट्रोल से सहायता ली जा सकती है. पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना को पैक्स स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए लेकर सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने हेल्प डेस्क बनाया है. पैक्सों में अब कंप्यूटर से कार्य होने के कारण हिसाब-किताब में होने वाली त्रुटियों पर रोक लगेगी. साथ ही कंप्यूटर के एक क्लिक पर पैक्स की सारी जानकारी सामने आ जायेगी.

इधर, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि 138 पैक्स में अब सभी कार्य कंप्यूटर से होना चाहिए. इसकी निगरानी अपने स्तर से करें. कंप्यूटर से होने वाले कार्य से पैक्सों के माध्यम से खरीदे जाने वाले धान, बेचे जाने वाले खाद और बीज के व्यापार में भी हेराफेरी पर लगाम लग सकेगी. कंप्यूटर के एक क्लिक पर पैक्सों की सारी जानकारी सामने आ जायेगी और पैक्सो के कामकाज में पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा.

जमीन के साथ उत्पादन का आकड़ा भी तैयार करने में मिलेगी मदद

संयुक्त निबंधक ने बताया कि कंप्यूटराइजेशन से पैक्सों की मॉनिटरिंग आसान हो जायेगी. पैक्सों के सदस्यों का डाटा तैयार करने में मदद मिलेगी. साथ ही सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसानों के जमीन के डाटा के साथ उत्पादन का आंकड़ा भी तैयार करने में सरकार को मदद मिलेगी. इससे किसानों को समय पर उचित समर्थन मूल्य दिलाने में आसानी होगी. 138 पैक्सों को कंप्यूटर सेट दिया गया है़ जहां पर काम भी शुरू हो गये है. शेष पैक्सों को भी कम्प्यूटराइज्ड किया जायेगा. पैक्सों के विकास में कंप्यूटरीकरण एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होने वाली है. इसके बाद जहां पैक्सों के दक्षता में बेहतर सुधार आयेगा. वहीं, पैक्स से जुड़े किसानों को भी किसी तरह का आवेदन ऑनलाइन कराने या किसी तरह के प्रमाणपत्र बनवाने के लिए साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनके पंचायत और उनके गांव में ही उनकी डिजिटल आवश्यकताओं की पूर्ति हो जायेगी. कंप्यूटराइजेशन के बाद उक्त पैक्सों के कंप्यूटर सिस्टम को चलाने के लिए प्रबंधकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.

हेल्प डेस्क पर चार अधिकारी व कर्मी किये गये तैनात

संयुक्त निबंधक कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में चार अधिकारी व कर्मियों को तैनात किया गया है. इसमें एक अंकेक्षक, एक कार्यपालक सहायक, एक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व सिस्टम इंट्रीगेटर को शामिल किया गया है. कंट्रोल रूम के अधिकारी व कर्मी प्रतिदिन प्रमंडल अंतर्गत पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पैक्सों के गो-लाइव के बाद डे-टू-डे इंट्री व डे इंड में आने वाली कठिनाइयों का समाधान तथा परामर्श दूरभाष पर देंगे. हेल्प डेस्क टीम प्रतिदिन हेल्प डेस्क पर आने वाले कॉल का अभिलेख संधारण करेंगा और प्राप्त कॉल विवरणी एक पंजी में अंकित किया जायेगा. संयुक्त निबंधक ने बताया कि टीम में अंकेक्षक चंदन कुमार, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुरेश कुमार, सिस्टम इंट्रीगेटर विराज व कार्यपालक सहायक कुमारी अमृता को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिये मोबाइल नंबर 8825294520 व 8541864543 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें