सीवान . रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी गांव के समीप शुक्रवार की ढलाई वाला मिक्सर मशीन पलटने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि, हादसे में दो मजदूर घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक की पहचान गभीरार निवासी 45 वर्षीय वैद्यनाथ राम के रूप में हुयी है. वहीं, घायलों में 42 वर्षीय धर्मेन्द्र राम व छोटेलाल राम हैं, जो उसी गांव के रहनेवाले हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौ मजदूर ढलाई मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर नेवारी से टारी बाजार की तरफ जा रहे थे. ट्रैक्टर तेज गति होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके साथ ट्रैक्टर में लगी मिक्सर मशीन पलट गयी. इस कारण इस पर सवार बैद्यनाथ राम के दबने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी और मामले की जांच में जुट गई. इधर मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था बैद्यनाथ बताया जाता है कि मृतक मजदूर के ऊपर घर की सारी जिम्मेदारी थी. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसे एक पुत्र व दो पुत्री है. घटना के बाद से पत्नी बेबी देवी बार-बार अचेत हो जा रही है. होश में आने पर मुंह से यही निकल रहा है अब बाबू के पालन पोषण के करी, ई का कईल हे भगवान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है