16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. काम पर लौटे सफाईकर्मी, सड़कों से उठा कचरा, सड़ाध से लोगों को मिली निजात

जीरादेई प्रखंड के गंगौली गांव में तीन दिन पहले कूड़ा गिराने के दौरान पिटाई से नाराज सफाई कर्मी व चालक आंदोलनरत थे और कूड़ा गिराने से इंकार कर दिया था

सीवान . शहर के 15 वार्डों से निकलने वाले कूड़ा का उठाव शुक्रवार को निर्धारित 13 कचरा प्वाइंट से शुरू हो गया. दो दिनों से कूड़ा का उठाव कचरा प्वाइंट से नहीं होने के कारण मुख्य सड़कों पर हर जगह कचरा ही कचरा दिख रहा था. इस कारण हर किसी को शहर में आने जाने में परेशानी हो रही थी और जाम का सामना करना पड़ रहा था.

जीरादेई प्रखंड के गंगौली गांव में तीन दिन पहले कूड़ा गिराने के दौरान पिटाई से नाराज सफाई कर्मी व चालक आंदोलनरत थे और कूड़ा गिराने से इंकार कर दिया था. नगर परिषद प्रशासन ने तियांय पतियांव में वैकल्पिक जमीन चिह्नित कर कूड़ा गिराने का व्यवस्था की है, जहां लगातार कूड़ा गिराने की प्रक्रिया सुबह से ही चल रही है और सड़कों से कूड़ा को दोपहर तक हटा दिया गया. इधर दो दिनों तक सड़कों पर कूड़ा रहने के कारण गीला कचरा सड़ांध मारने लगा था. साथ ही कई जगह कूड़ा से नाला जाम भी हो गया था. बदबू के चलते यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा था. 100 टन के करीब कचरा पूरे शहर में इकट्ठा हो गया था.

डीएम ने भूमि उपलब्ध कराने की मांग

मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने जिलाधिकारी से कचरे के निस्तारण के लिये भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है. बतातें चले कि नगर परिषद के पास अपनी जमीन होने के बाद भी अभी तक उस पर कूड़ा गिराने के लिये कब्जा नहीं किया गया. कई बार नगर परिषद के कर्मी कूड़ा गिराने के लिए अंगौता गये, लेकिन ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा. शहर से दूर नौतन प्रखंड के अगौता गांव में नगर परिषद के तरफ से कूड़ा डंप करने के लिये जमीन खरीद की गई थी. वहां पर कूड़ा नहीं गिरने के कारण नगर परिषद को जमीन भाड़े पर लेकर कूड़ा गिराना पड़ता है और कूड़ा गिराने के समय कर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है. अगर नप अपने जमीन पर कब्जा किया रहता तो यह समस्या नहीं बनती़

नगर परिषद द्वारा कूड़ा को डंप करने के लिए 12 बिगहा चार कट्ठा 10 धुर जमीन की खरीदारी वर्ष 2017 में की गई थी़ इसपर करीब चार करोड़ रुपये खर्च भी किये गये थे. जमीन की रजिस्ट्री 10 जुलाई 2017 को हुई थी और यूनिक डेवलपर्स कंपनी को पांच दिन पूर्व यानी 6 जुलाई 2017 को ही राशि भुगतान कर दिया गया था. प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशिला कुमारी ने कहा कि कचरा का उठान शुरू हो गया है.इसके साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था अब सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें