Bihar Weather Update: झमाझम बारिश के लिए मशहूर सावन महीने का पहला सप्ताह भी खत्म हो गया है. लेकिन, अब तक बिहार के लगभग सभी जिलों में नाममात्र की बारिश हुई है. बारिश नहीं होने से चिलचिलाती शऊप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग के पटना स्थित केंद्र ने अगले कुछ घंटों में सिवान में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
सीवान में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार सीवान जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. विभाग ने बताया है कि इस दौरान बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. आईएमडी ने बारिश की लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने इन दौरान लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बारिश के दौरान खुले स्थान में न रहें और अगर आप खुले स्थान पर हों तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में चले जाएं. इस दौरान किसी पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न खड़े रहें. मौसम विभाग ने किसानों को भी अलर्ट रहते हुए बारिश के दौरान खेतों में न जाने की सलाह दी है.
Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार में बारिश होगी या रहेगी उमस, जानें कैसा रहेगा कल पटना का मौसम
गर्मी से हाल-बेहाल
सीवान में सावन के महीने में अब तक अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री के बीच है. न्यूनतम तापमान भी 29-30 डिग्री के बीच है. हवा में नमी भी 80 प्रतिशत से अधिक है और साथ ही समुद्री घास भी है. जिससे लोगों को खूब पसीना आ रहा है. लेकिन मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.