योग सिखाता है जीवन जीने की कला

शुक्रवार को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया. वीएम हाइ स्कूल परिसर स्थित खेल भवन में योग कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, खेल पदाधिकारी ऋचा वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सैकड़ों शिक्षक छात्र एवं छात्राएं तथा जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. योग का प्रशिक्षण मनोरंजन कुमार सिंह,अनिरुद्ध कुमार, अरविंद शंकर, संतोष कुमार सिंह, दीपक कुमार ने दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:18 PM

सीवान: शुक्रवार को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया. वीएम हाइ स्कूल परिसर स्थित खेल भवन में योग कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, खेल पदाधिकारी ऋचा वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सैकड़ों शिक्षक छात्र एवं छात्राएं तथा जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. योग का प्रशिक्षण मनोरंजन कुमार सिंह,अनिरुद्ध कुमार, अरविंद शंकर, संतोष कुमार सिंह, दीपक कुमार ने दिया. लोगों ने योग दिवस पर सूर्य नमस्कार, प्रणायाम, कपालभाति, अनुलम- विलोम, मंडुकाशन, भस्त्रिका जैसे योग का अभ्यास किया. शहर के गांधी मैदान में बिहार पिंकाथन टीम की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों को संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहें. इसके लिए योग अति आवश्यक है. अनु चौरसिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लगभग 60 महिलाएं शामिल हुई. मौके पर अंजु चौरसिया, प्रतिमा पंडित, संगीता गुप्ता, बबीता देवी, पूनम प्रसाद, सुनीता जायसवाल, राखी कुमारी, किरण देवी, लालपरी देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी. करें योग रहें निरोग हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड के अन्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योग दिवस मनाया गया.उसरी बुजुर्ग स्थित खुदी बाबा मठ के परिसर में शुक्रवार को सीवान भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लक्ष्मीकांत पाठक ने योग की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की योग से शरीर, मन,आत्मा सब स्वस्थ होते है. मौके पर धनंजय जायसवाल, छट्ठूलाल गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, अखिलेश मिश्रा, जगन्नाथ पंडित, गौतम मांझी, रवींद्र कुशवाहा, प्रकाश गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे. शिविर में लोगों ने किया योगाभ्यास बसंतपुर. मुख्यालय क्रीड़ा मैदान में आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बसंतपुर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सखी री महिला विकास संस्थान, विकास सेंट्रल स्कूल समेत अन्य कई संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राओं समेत नगर पंचायत के आसपास के दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास किया. लोगों ने सुक्ष्म व्यायाम, नौकासन, शीर्षासन, वक्रासन, गोमुखासन, कपालभाति प्राणायाम, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, पवनमुक्तासन आदि आसनों का योगाभ्यास कर निरोग रहने का संकल् लिया. मौके पर संजीत कुमार, रविन्द्र कुमार, धीरज कुमार, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, विशाल कुमार शर्मा, सुमित कुमार सिमरन कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रागिनी कुमारी, लाडली परवीन, रौशनी, सुप्रिया कुमारी, निभा कुमारी, नितिन कुमार, आनंद कुमार, मंजीत कुमार आदि मौजूद थे. लायंस क्लब वैदेही ने उत्साहपूर्वक मनाया योग दिवस सीवान. लायंस क्लब वैदेही की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया. भारतीय तमो मार्शल आर्ट क्लब अंबेडकर भवन, कचहरी रोड में योग मास्टर उदय कुमार और तब्सुम यास्मीन ने वैदेही की सदस्यों को प्राणायाम व योग के विभिन्न आसन कराए. इस अवसर पर लायंस क्लब वैदेही की सचिव मोनिका शेखर ने बताया कि योग के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति हमेशा स्वस्थ्य रहता है. मौके पर शेखर, डॉ. अमृता सिंह, सबिता कुमारी, दुर्जय शंकर, अरविंद पाठक व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version