22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में लायें तेजी:डीएम

शनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी.इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

सीवान.शनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी.इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.बैठक के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जल जीवन हरियाली के प्रगति की समीक्षा की गयी. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के समीक्षा के क्रम में 29 वैसे कचरा निस्तारण इकाई जिनका निर्माण कार्य लिंटर लेवल से ऊपर एवं नौ वैसे इकाई जिनका निर्माण कार्य पिलिंथ लेवल से ऊपर हो चुका है. उसका निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाये. ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत उपयोगिता शुल्क संग्रहण के प्रगति को बेहतर करने तथा संग्रहित उपयोगिता शुल्क को पंचायत के बैंक खाता में जमा करने का निर्देश दिया गया. व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड अपने लक्ष्य के विरूद्ध प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान करते हुए शेष आवास को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्राप्त नये लक्ष्य को प्रखंडवार एवं पंचायतवार निर्धारित कर ससमय आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, आधार सीडींग, एरिया इन्सपेक्सन ऐप के माध्यम से निरीक्षण करने को कहा गया. पंचायती राज विभाग के समीक्षा के क्रम सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन, सार्वजनिक कुंआ के पास सोख्ता निर्माण एवं पंचायत सरकार भवन का निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, सभी प्रखंडो के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं अन्य उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें